लखीमपुर खीरी: अतिक्रमण का दंश... दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य अधर में फंसा
दोनों सड़कों के विद्युतीकरण का कार्य बाधित
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अतिक्रमण के कारण शहर में दो बेहद महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण का काम अधर में फंस गया है, जिनमें संकटा देवी से लेकर सदर चौराहे और एलआरपी चौराहे से इंदिरा मनोरंजन पार्क तक की सड़क शामिल हैं। अतिक्रमण न हटने के कारण दोनों सड़कों के विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि एलआरपी चौराहे से इंदिरा मनोरंजन पार्क तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है, जिसकी लंबाई 9.3 किलोमीटर है। यह सड़क शहर के बीचों-बीच से गुजरती है और यही सड़क लखीमपुर खीरी जिले को सीतापुर और लखनऊ से जोड़ती है।
इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर है, जिसका 10 मीटर चौड़ीकरण के लिए शासन से 3787 लाख रुपये बजट जारी किया जा चुका है। पीडब्ल्यूडी से इस सड़क का टेंडर भी हो चुका है और चौड़ीकरण का काम शुरू होने वाला है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क के 20 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था और प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी। इस सड़क पर विद्युतीकरण का कार्य कराने के लिए 3.30 करोड़ रुपये खर्च किया जाना है।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि विद्युतीकरण का कार्य तभी शुरू हो पाएगा, जब सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा। यही हाल हजरतगंज जैसी बनने जा रही संकटा देवी से लेकर सदर चौराहे वाली रोड का भी है। शुरू में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। व्यापारियों ने जब निशानदेही के बाद दुकानें समेट ली, तो नगर पालिका और प्रशासन फिर से सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गया। इसे लेकर व्यापारियों और अधिकारियों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई थी।
प्रशासन का कहना है कि अभी तक अतिक्रमण पूरी तरह नहीं हटाया जा सका है। इधर व्यापारी कह रहे हैं कि प्रशासन निशानदेही के बाद फिर से उनकी दुकानें तोड़ने पर अमादा है। प्रशासन और व्यापारियों के बीच चल रहे इस विवाद के कारण बिजली के खंभे नहीं लग पा रहे हैं। इस सड़क के विद्युतीकरण के लिए सांसद और विधायक निधि से 48 लाख रुपये दिए गए हैं।
बिजली के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि खंबे लगाने पर वह टेढ़े हो जा रहे हैं। छज्जा निकालने की वजह से खंभे सीधे नहीं हो पा रहे हैं। जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक विद्युतीकरण का काम रुक गया है। संकटा देवी से लेकर सदर चौराहे तक की सड़क शहर के बीचों-बीच स्थित है और यह मेन बाजार का क्षेत्र है। मौजूदा समय में सड़क टूटी पड़ी है और दोनों तरफ नाले के लिए खुदाई होने की वजह से आवागमन बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी है, लेकिन इन दोनों सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षाः 42 हजार अभ्यर्थियों के लिए बनाए जाएंगे 100 परीक्षा केंद्र