यूपी पुलिस भर्ती परीक्षाः 42 हजार अभ्यर्थियों के लिए बनाए जाएंगे 100 परीक्षा केंद्र
- परीक्षार्थियों की भारी संख्या के चलते शहर समेत सभी तहसीलों में बनाए जाएंगे परीक्षा केेंद्र, 18 फरवरी 2024 को होनी है परीक्षा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी, एसआई, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती के लिए जनपद खीरी में 42 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनके लिए 100 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए शहर में परीक्षा केंद्र काफी कम पड़ रहे हैं, जिससे जनपद के सभी तहसीलों व ब्लॉकों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यह प्रतियोगी परीक्षा 18 फरवरी 2024 को होना प्रस्तावित है, जिससे परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की कवायद तेज हो गई है।
जनपद में पहली बार पुलिस भर्ती के लिए इतनी भारी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे, जिससे परीक्षा कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के लिए जिला प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है। पुलिस विभाग द्वारा करीब 42000 परीक्षार्थियों के शामिल होने के लिए 100 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की गई है, जिसके लिए डीआईओएस द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। शहर में कॉलेजों की संख्या सीमित होने के चलते गोला, पलिया, धौरहरा, निघासन, मोहम्मदी, मितौली, मैगलगंज आदि कस्बों में संचालित कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
अमूमन इतनी संख्या में परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होते हैं, लेकिन इस बार पुलिस भर्ती के लिए इतनी भारी संख्या में परीक्षार्थियों की संख्या को देखकर पुलिस-प्रशासन के लिए सकुशल परीक्षा संपन्न कराने की चुनौती है। क्योंकि फरवरी में ही यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी फरवरी से प्रारंभ होनी हैं।
डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों की परीक्षा कराने के लिए 100 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिसके लिए जिले भर में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जल्द ही सूची को अनुमोदन के लिए डीएम के पास भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सिपाही पिटे तो टूटी नींद, हिस्ट्रीशीटरों की हाजिरी शुरू