अमेठी: हफ्ते भर बाद खिली धूप तो मिली राहत, न्यूनतम तापमान में हुआ इजाफा

अमेठी। पिछले एक हफ्ते में रविवार की सुबह इकलौती थी जब उठने के साथ लोगों को पश्चिम की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं सामना नहीं करना पड़ा। सुबह न ओस की चादर थी और न ही पाला पड़ रहा था। बस, आसमान में बादल थे, समय गुजरा तो बादलों की ओट से निकले सूर्यदेव ने पहली बार अपनी किरणों का आभा बिखेरी। धूप निकली तो गिरा पारे का ग्राफ अचानक बढ़ा और सुबह दस बजे तापमान सामान्य तक जा पहुंचा।
सुनहरी धूप खिलने से कई दिनों के बाद मोहल्लों में चहल पहल दिखी। बुजुर्ग हाथों में अखबार लिये धूप सेंकते दिखे तो बच्चों ने विद्यालयों में छुट्टी का जमकर लुफ्त उठाया। शहर के सभी खेल मैदानों में बच्चे पूरे दिन धमाचकौड़ी मचाते रहे। धूप निकलने के बाद कार्यालयों में आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ दिखी।
बाजार रहे गुलजार
एक सप्ताह के बाद निकली धूप ने बाजारों की रौनक बढ़ा दी। लोग घरों से निकले और आवश्यकता के अनुरुप वस्तुओं की खरीदारी की। शहर के मुख्य बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़भाड़ रही।
दोपहर बाद पश्चिमी हवाओं का रुख हुआ सख्त
सुबह में निकली धूप के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहर तक धूप अपने सवाब पर रही, लेकिन इसके बाद एक बार फिर से हवाओं का रुख सख्त हुआ और रुक रुक कर चल रही हवाओं ने एक बार फिर से कनकनी बढ़ा दी।
मकरसंक्रांति के बाद ही मिलेगी ठंड से राहत
स्थानीय लोगों के अनुसार मकर संक्रांति के बाद ही ठंड से निजात मिलेगी। संक्रांति तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। जानकारों के अनुसार अभी सूर्य दक्षिणायन है। जिसके कारण ठंड का कहर लगातार जारी है। संक्रांति के दिन से सूर्य उत्तरायण हो जायेंगे और दिन ब दिन तापमान में बढ़ोतरी होती जायेगी।
यह भी पढ़ें:-बीस जनवरी से अयोध्या में नहीं कर सकेंगे एंट्री, बस और ट्रेन की बुकिंग हो रही कैंसिल, सिर्फ इन्हें मिलेगा प्रवेश