हल्द्वानी: संवेदनशील इलाकों में गश्त, पहरेदारी पुख्ता करेगी पुलिस

हल्द्वानी: संवेदनशील इलाकों में गश्त, पहरेदारी पुख्ता करेगी पुलिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। लोक सभा चुनाव सिर पर हैं और शनिवार कोतवाली सभागार में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने अधिनस्थों को कमर कस कर तैयार रहने के लिए कहा। उन्होंने अभी से संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने और रात पहरेदारी पुख्ता करने के निर्देश दिए। मीटिंग में उन्होंने लापरवाही विवेचकों व अन्य अधिकारियों को फटकार भी लगाई। साथ ही अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया। 

क्राइम मीटिंग में उन्होंने विभिन्न थानों में चल रही विवेचनाओं की जानकारी ली। पता लगा कि तमाम विवेचनाएं लंबे समय से लंबित पड़ी हैं। इस पर एसएसपी ने फटकार लगाई और विविचेनाओं को जल्द निपटाकर चार्जशीट लगाने को कहा। आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, संवेदनशील इलाकों को दोबारा अवलोकन करें और गश्त बढ़ाते हुए कड़ी निगरानी करें। कहा, ठंड और कोहरे के दौरान कड़ी निगरानी की जरूरत होती है।

नशा रोकने के लिए स्कूल और कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा। एसएसपी ने महिला अपराध, नाबालिगों से अपराध और साइबर क्राइम जैसे मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिएहैं। मीटिंग में जनसेवा और क्राइम कंट्रोल में बेहतर कार्य करने वाले 30 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक व साइबर वॉलेंटियर सम्मानित किए गए। इस दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ स्पेशल ऑपरेशन नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं संगीता, सीएफओ गौरव किरार, सीओ यातायाता संजय सिंह गर्ब्याल के साथ सभी थानों को थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

साइलेंस से पटाखा फोड़ने वालों को पकड़े
हल्द्वानी : मीटिंग में बाइक के मॉडीफाई साइलेंसर से पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने वाले बाइक चालकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा, ऐसे युवक अकसर रात में बाइक दौड़ाते और मॉडीफाइड साइलेंसर से आवाज निकालते फर्राटा भरते हैं। इन्हें पकड़ें और सख्त कार्रवाई करें। एसएसपी ने गंभीर मामलों की निगरानी का जिम्मा एसपी सिटी और संबंधित क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी को सौंपा। साथ ही माह के अंत में प्रगति रिपोर्ट देने को कहा।