बरेली: सैकड़ों मरीज पर जिला अस्पताल एक फिजिशियन के सहारे
दो स्थाई फिजिशियन में से एक बीमार, नहीं दे पा रहे सेवाएं

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सबसे अधिक मरीज फिजिशियन के पास आते हैं, मगर यहां दो फिजिशियन में से एक बीमार चल रहे हैं। इस वजह से वह चार महीने से सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। एक फिजिशियन पर सैकड़ों मरीजों का भार है। कई बार वार्डों में भर्ती मरीजों का राउंड लेने जाने से ओपीडी में मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
मरीजों की सहूलियत को देखते हुए जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने मिशन निदेशक को पत्र भेजकर एक वरिष्ठ फिजिशियन की तैनाती की मांग की है। एडीएसआईसी ने बताया कि हालांकि संविदा पर भी एक डॉक्टर अस्पताल में तैनात हैं, लेकिन एक वरिष्ठ फिजिशियन की तैनाती हो जाने से सुविधा प्रभावित नहीं होगी।
तीन सौ बेड अस्पताल में भी फिजिशियन नहीं
तीन सौ बेड अस्पताल में करीब एक माह से ओपीडी में फिजिशियन नहीं हैं। इस वजह से यहां आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। दरअसल, यहां फिजिशियन तैनात थे, मगर वह लंबे समय से अवकाश पर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: विकास सिंघल ने छोड़ा, अंबा प्रसाद ने संभाला कार्यभार