कानपुर: विधायक और अस्पताल संचालकों ने 35 टीबी रोगी लिए गोद

कानपुर, अमृत विचार। कल्यानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुबोध प्रकाश ने लोगों को टीबी के लक्षण और बचाव की जानकारी दी। साथ ही लक्षणयुक्त लोगों को टीबी की जांच जरूर कराने के लिए प्रेरित किया।
कल्यानपुर की विधायक नीलिमा कटियार ने 15 टीबी रोगी गोद लिए। कल्यानपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अविनाश यादव ने पांच टीबी रोगी, एसआईएस हॉस्पिटल ने पांच, मां दुर्गा हॉस्पिटल ने पांच और राम जानकी हॉस्पिटल ने पांच टीबी रोगियों को गोद लिया। विधायक व जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरण की।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त कराने का जो संकल्प लिया है, वह सभी के सहयोग से पूरा होगा। इसलिए अपील है कि संभ्रांत लोग आगे आकर टीबी रोगियों को गोद लें, ताकि उन्हें पर्याप्त पोषण मिलने से वे जल्द स्वस्थ हो सकें। जिला कार्यक्रम समन्वयक राजीव सक्सेना ने बताया कि समय पर जांच व इलाज से टीबी जल्द ठीक होती है और यह गंभीर नहीं बनती। खास बात यह भी है कि परिवार के सदस्यों को भी खतरा नहीं रहता है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: बैंकों से जुड़े पेंशनर्स बोले- वेतन बढ़ोत्तरी और पेंशन अपडेशन करें, ओपीएस ही मंजूर