बरेली: विकास सिंघल ने छोड़ा, अंबा प्रसाद ने संभाला कार्यभार
अधिकारियों को ओटीएस योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने शनिवार को कार्यभार छोड़ दिया और अंबा प्रसाद ने कार्यभार संभाल लिया। अंबा प्रसाद ने अधिकारियों से कहा कि ओटीएस योजना में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं के पंजीकरण कराए जाएं। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए मार्निंग रेड चलाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
पाॅवर काॅरपोरेशन मुख्यालय की ओर से 21 दिसंबर को शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल का अकबरपुर तबादला कर दिया था। उनकी जगह पर अकबरपुर में तैनात अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद को तैनाती थी गई थी लेकिन विकास सिंघल तबादला होने के बाद भी शहर में टिके हुए थे।
पिछले दिनों वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान पाॅवर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने भी अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल को रिलीव करने के लिए कहा था। जिसके बाद शनिवार को अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने कार्यभार छोड़ दिया और अकबरपुर से आए अंबा प्रसाद ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। नए अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद ने कहा कि काम में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। नगरीय क्षेत्र के अधिशासी अभियंताओं के साथ बैठक के दौरान कहा कि बेहतर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।
ये भी पढ़ें- बरेली: पाबंदी हवा...18 से कम आयु के छात्र चला रहे दो और चार पहिया वाहन