शाहजहांपुर: गो तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, इंस्पेक्टर और सिपाही समेत पांच को लगी गोली
प्रभारी निरीक्षक की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोली, बाल-बाल बचे
शाहजहांपुर, अमृत विचार: घेरने पर गो तस्करों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों से हुई गोलीबारी में इंस्पेक्टर समेत पांच लोगों को गोली लगी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के चलते इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए। घटना में एक सिपाही और तीन तस्कर घायल हुए हैं। पुलिस ने गोली से घायल तीनों तस्करों को स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया। तीनों तस्कर बरेली के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचे, कारतूस और पशुओं को काटने का उपकरण बरामए किए हैं।
कटरा प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय को शुक्रवार रात 11 बजे सूचना मिली कि गौकशी गिरोह नहर की पुलिया के पास है। गिरोह ने गौवंश को बांध रखा और काटने की तैयारी कर रहे है। प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की। पुलिस ने गिरोह को ललकारा तो गिरोह ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा में गिरोह पर फायरिंग की।
दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में कटरा थाने का एक सिपाही और तीन गौकशी तस्कर गोली से घायल हो गए। सिपाही भूरे तोमर के बाए हाथ और तस्कर अकील निवासी मारिया थाना नकटिया जिला बरेली, मोहम्मद वारिस उर्फ मुन्ना निवासी मारिया थाना नकटिया जिला बरेली, रेहान निवासी नादिरशाह थाना कटरा के पैर में गोली लगी है।
घटना के समय प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय बुलेट प्रुफ जैकेट पहने हुए थे, गोली उनकी जैकेट पर लगी। जबकि पुलिस ने आसिफ निवासी मारिया जिला बरेली को गिरफ्तार कर लिया। गौकशी तस्कर आरिफ काना निवासी परतापुर थाना इज्जतनगर जिला बरेली व शाकिर निवासी पीरगोडा थाना इज्जतनगर बरेली फरार हो गए। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे, खोखा, कारतूस, छुरी, कुल्हाड़ी आदि बरामद किया है।
पुलिस ने घायल तस्करों और घायल सिपाही को स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया। तस्कर अकील पर विभिन्न धाराओं के 13, रेहान पर पांच, मोहम्मद वारिस पर तीन व आसिफ पर तीन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने गौकशी तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक इतेश तोमर आदि थे।
कटरा पुलिस और गौकशी गिरोह के बीच रात नहर की पुलिया पर फायरिंग हुई। फायरिंग में एक सिपाही और तीन तस्कर घायल हो गए थे। एक तस्कर को दबोच लिया गया था। तस्करों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज है। तस्कर गौकशी की तैयारी कर रहे थे। मनोज फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है--- मनोज कुमार अवस्थी, एएसपी ग्रामीण।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सुविधाओं को तरस रहे नए बने वार्डों का होगा कायाकल्प