बदायूं : दिल्ली में रोडवेज बस से कुचलकर बिल्सी के छात्र की मौत

गुरुवार को पार्सल लेने जाते समय कौशांबी डिपो पर हुआ था हादसा

बदायूं : दिल्ली में रोडवेज बस से कुचलकर बिल्सी के छात्र की मौत

बिल्सी, अमृत विचार। नगर बिल्सी के मोहल्ला एक की टीचर्स कॉलोनी निवासी एक छात्र की गाजियाबाद में रोडवेज की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उसका शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

कॉलोनी निवासी दयाराम सिंह का इकलौता बेटा अभिषेक कुमार (25) दिल्ली के मुखर्जीनगर में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। गुरुवार को अभिषेक कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से एक पार्सल मंगाया था। जिसे लेने के वह अपने दिल्ली स्थित कमरे से में कौशांबी डिपो पर गया था। किसी दौरान पीछे आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। छात्र के बारे में जानकारी करके उनके परिजनों को अवगत कराया। परिजन दिल्ली गए। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद आज उसका शव लेकर परिवार के लोग यहां पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : दलित की हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास