मैं आपकी तरह अपने सर्टिफिकेट संदूक में नहीं छुपाता: ललित जोशी
हल्द्वानी, अमृत विचार: जैसे-जैसे नगर निगम में चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों का एक दूसरे के ऊपर हमले तेज हो गए हैं। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने जनसंपर्क के दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज पर सीधा हमला किया। इससे चुनाव में माहौल पूरी तरह से गरमा गया है।
ललित जोशी ने शुक्रवार को हीरा बल्लभ पार्क, पटेल चौक, इंटर कॉलेज काठगोदाम में नुक्कड़ सभाएं की। शाम को लालडांठ क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय से पनचक्की चौराहे तक जनसंपर्क अभियान चलाया। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि मैं राज्य आंदोलनकारी हूं और प्रदेश की जनता मुझे जानती है। इसके लिए मुझे भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। गजराज पर तंज कसते हुए ललित जोशी ने कहा मैं आपकी तरह सर्टिफिकेट संदूक में बंद नहीं रखता। जब जरूरत हो, तब निकालें और फिर बंद कर दें। आपने तो सर्टिफिकेट संदूक में बंद रखा था जैसे ही मौका आया बाहर निकाल दिया।
उन्होंने भाजपा पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास जनता को गुमराह करने के अलावा कोई ठोस मुद्दा नहीं है। वहीं, वार्ड नंबर 37 में विधायक सुमित हृदयेश ने कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हल्द्वानी में व्यापक विकास हुआ है। कांग्रेस जाति और धर्म के नाम पर समाज को नहीं बांटती।
आज भी हर गली में कांग्रेस के किए गए विकास कार्य दिखाई देते हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगडवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, मोहन बिष्ट, पंकज तिवारी, दीप चंद पाठक, जगमोहन बगडवाल, दीपक शाह, लीलाधर कांडपाल, कमल सिंह धामी, करन सिंह नेगी, जीत सिंह, दिनेश बोरा, विश्वजीत बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, अशोक वर्मा, भुवन उप्रेती, नवीन पांडे, त्रिलोचन बेलवाल, कमल बेलवाल, विनोद पंत, अरुण बेलवाल, विनोद पांडे, भोला शंकर जोशी, कमल बोरा, भावना बेलवाल, नीमा बेलवाल, चंद्रकला भट्ट, हेम चंद पांडे, नवीन पांडे, वीरेंद्र पाल, मुकेश गुप्ता, घनश्याम रस्तोगी, पीयूष ज्वेलर, गिरीश बिजनौरी, जगदीश गुप्ता, देव कपूर, नदीम अंसारी, राजू कपूर, हरीश जोशी, संजय बेलवाल, दीपक बेलवाल, ज्ञान वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।