शाहजहांपुर: सुविधाओं को तरस रहे नए बने वार्डों का होगा कायाकल्प

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत बनेंगी सड़कें, पार्क और लगेंगी लाइट

शाहजहांपुर: सुविधाओं को तरस रहे नए बने वार्डों का होगा कायाकल्प

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अच्छी सड़क, पार्क, नाले की सुविधाओं को तरस रहे महानगर में नए शामिल वार्डों का कायाकल्प होगा। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत यहां सड़कें बनाने के साथ ही पार्क, लाइट, सीवर, नाली आदि की व्यवस्था कर कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी। 

पहले चरण में दो करोड़ रुपये मिले हैं, जिसके तहत पांच सड़कों व प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प का काम सुचारू है। जबकि दूसरे चरण में एक करोड़ 60 लाख रुपये का बजट दे दिया गया। इसके अलावा तीसरे चरण के प्रस्ताव भी तैयार होने लगे हैं। जिसमें प्रकाश  व्यवस्था से लेकर पार्क, पेयजल, जल निकासी समेत 12 बिंदओं को शामिल किया जा रहा है। ताकि विस्तारीकरण में शामिल हर वार्ड में जनहित से जड़ीं समस्याओं का समाधान किया जा सके। 

निगम प्रशासन ने पहले चरण में जो बजट मिला था, उसमें शहर के लालपुर व शांतिपुरम कालोनी में काम शुरू कराया। लालपुर मोहल्ले में जहां चार सड़कों के अलावा प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प को शामिल किया गया तो वहीं शांतिपरम कालोनी में एक सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया। अब लालपुर व श्यामतगंज गौटिया, चिनौर आदि मुहल्लों में सड़कें बनाई जानी हैं। निगम प्रशासन ने बजट मिलने के बाद जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कराने का प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के लिए तीसरे चरण में सड़कों के अलावा जनहित से संबंधित अन्य सभी कार्यों को शामिल करने का निर्णय लिया है।

सड़क, नाली, फटपाथ, पार्क, स्ट्रीट आंगनबाड़ी, शौचालय आदि को शामिल किया जा रहा है। इसके लिए बड़े बजट की जरूरत होगी। नगर निगम के अधिकारियों ने नए वार्डों के पाघंटों से भी सुझाव मांगे हैं, ताकि जनहित से जुड़ी समस्याओं का निराकरण हो सके। विकास कार्य होने के बाद वार्डों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। 

सीमा विस्तार में 44 से 60 हो गए थे वार्ड
नगर पालिका परिषद के समय यहां क्षेत्रफल 33.37 वर्ग किलोमीटर था। नगर निगम बन जाने के बाद क्षेत्रफल बढ़ गया, जो 51.41 वर्ग किलोमीटर हो गया है। इसी प्रकार पहले आबादी तीन लाख 27 हजार थी, लेकिन अब आबादी बढ़ गयी। वर्ष 2011 के अनुसार तीन लाख 52 हजार हो गयी है। इसके अलावा नगर निगम बनने से 15 इलाके और नए शामिल हो गए हैं।

जलालनगर बाहर चुंगी, शहर खास मुहाल बस्ती वेगम, अजीजगंज का शेष भाग, मढ़ा का शेष भाग, नवादा इंदेपुर का शेष भाग, लालपुर, शहर खास बाहर दक्षिणी चुंगी, तराई, अहमदपुर, निवाजपुर का अंदर, अहमदपुर, निवाजपुर का बाहर, रोजा नोटिफाइड एरिया, लोको, रसूलपुर जहानगंज, सराय छतौना, रहचुलिया है। नये क्षेत्र शामिल हो जाने से वार्डों की संख्यां भी बढ़ गई है। नगर निगम बनने से पहले शहर में 44 वार्ड थे, लेकिन नगर निमग बन जाने से अब 60 वार्ड हो गए हैं। 

नए शामिल हुए मोहल्लों में काम कराया जा रहा है। अभी सड़कें व विद्यालय का कायाकल्प किया जा रहा है। जल्द ही पार्क से लेकर अन्य कार्यों को कराया जाएगा। -आशीष त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता, नगर निगम

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 4380 किसानों ने कराया फसल बीमा, 128 को मिलेगा लाभ, जिले में योजना की दुर्दशा