Kanpur: सफाई के नाम पर जबरन खोदे गए रास्ते, तोड़े गए नाले, मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत दर्ज,
कानपुर में सड़क खोदने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में की गई है।
.jpg)
कानपुर में कल्याणपुर- पनकी रोड पर सफाई के नाम पर जबरन नाला तोड़ने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में की गई है। नालों के टूटने और सड़कों की खुदाई से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर- पनकी रोड पर सफाई के नाम पर जबरन नाला तोड़ने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में की गई है। कहा गया है कि इससे घरों के रास्ते बंद हो गए हैं और सीवर व पानी की लाइनें भी तोड़ दी गई हैं।
9 दिसंबर को वार्ड 19 के पार्षद पति ने कल्याणपुर-पनकी वार्ड 23 यूको रोड पर सफाई के नाम पर नाले की तोड़फोड़ कराई थी। घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों के रास्तों के साथ सभी सीवर और पानी की लाइनों को भी तोड़ दिया गया था। जिसके बाद से लोग रोज दिक्कत झेलने को मजबूर हैं। नगर निगम में शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई।
नाराज लोगों ने बुधवार को इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर की। सांसद देवेंद्र सिंह भोले के मीडिया प्रभारी अशोक सिंह दद्दा ने बताया कि इस संबंध में सांसद ने भी नगर निगम चीफ इंजीनियर को पत्र लिखा था।
वहीं एक्जीक्यूटिव इंजीनियर नगर निगम कमल ने बताया कि फाइल बनाकर भेज दी गई है। आदेश मिलते ही काम चालू करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: आवारा कुत्ता बना बाइक पलटने की वजह, सिर पर चोट लगने से महिला की मौत