शाहजहांपुर: सांड की टक्कर से बाइक सवार की मौत, अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस भी टकराई

शाहजहांपुर: सांड की टक्कर से बाइक सवार की मौत, अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस भी टकराई

शाहजहांपुर/निगोही, अमृत विचार: ईद पर सिवइयां बनवाने के लिए रविवार शाम दूध लेकर लौट रहे युवक की बाइक सांड से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज से बरेली ले जा रहे थे, तो रास्ते में तिलहर के पास एंबुलेंस गोवंशीय से टकरा गई, जिससे एंबुलेंस में सवार मां और चाचा चोटिल हो गए। जब तक दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था की गई, तब तक घायल बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना वारिस के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। चोटिल मां और चाचा का प्राइवेट में उपचार कराया गया। 
 
कस्बा निगोही के मोहल्ला भगत सिंह निवासी वारिस(18)पुत्र वाहिद के घर में ईद को लेकर तैयारियां चल रहीं थीं। वह बाइक से रविवार शाम को कस्बे से 12 किलोमीटर दूर पीलीभीत क्षेत्र के थाना करेली के गांव पसियापुर में ईद पर सिवाइयां बनवाने के लिए दूध लेने गया था। पसियापुर से शाम करीब सात बजे लौटते समय बाइक थाना निगोही क्षेत्र के गांव चेनारूरिया के पास पहुंची, तभी अचानक सामने आए सांड से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वारिस घायल हो गया। 

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों तक सूचना पहुंची, तब उसे एंबुलेंस से निगोही सीएचसी पहुंचाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में भी हालत में सुधार नहीं होने पर रात में ही मां नफीसा और चाचा छोटे लल्ला उसे बरेली अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेकर चल दिए। रात करीब 11:30 बजे एंबुलेंस तिलहर पार करने के बाद बाईपास पर पहुंची, तभी अचानक गोवंशीय सामने आ गया, जिससे एंबुलेंस टकरा गई। 

इस घटना में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई और घायल वारिस की मां और चाचा भी चोटिल हो गए। चोटिल परिजनों ने फोन से परिवार के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर दूसरी एंबुलेंस बुलाने की तैयार कर रहे थे, तभी घायल वारिस ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर लौट आए। घर में ईद की खुशियां काफूर हो गई। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना वारिस के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वारिस दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था।