सुलतानपुर: मैं लोगों की सेवा की करती हूं राजनीति.., बोलीं मेनका गांधी

तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद, कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग

सुलतानपुर: मैं लोगों की सेवा की करती हूं राजनीति.., बोलीं मेनका गांधी

सुलतानपुर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन गोशाईगंज थाना क्षेत्र के कटघरा  गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

इसके पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 123वें किमी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सांसद मेनका ने शास्त्रीनगर आवास पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा मैं लोगों की सेवा की राजनीति करतीं हूं। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सभी कार्यकर्ता अपना योगदान दे।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सांसद शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद जयसिंहपुर थाना अन्तर्गत हरिहरपुर गांव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर दर्शन हेतु घर-घर पूजित अक्षत वितरण करेंगी। इसके बाद जन चौपाल समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। 

यह भी पढ़ें:-स्कूली वैन में लगवाना होगा CCTV कैमरा, तीन महीने का मिला समय, सरकार के इस कदम की अभिभावकों ने की सराहना