मुंबई: नागपाड़ा इलाके में पानी की टंकी साफ कर रहे थे मजदूर, 4 की दम घुटने से मौत

मुंबई: नागपाड़ा इलाके में पानी की टंकी साफ कर रहे थे मजदूर, 4 की दम घुटने से मौत

मुंबई। दक्षिण मुंबई में एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी साफ करते समय रविवार को चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने इससे पहले मृतकों की संख्या पांच बताई थी।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना नागपाड़ा इलाके में डिमटीमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में अपराह्न करीब 12.30 बजे हुई। पांच लोग टंकी की सफाई करने के लिए उसमें दाखिल हुए और बेहोश हो गए। उन्हें दमकल कर्मियों ने निकाला और जेजे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हसीपाल शेख (19), राजा शेख (20), जियाउल्ला शेख (36) और इमांदु शेख (38) के रूप में की गई है, जबकि पांचवें व्यक्ति पुरहान शेख (31) का इलाज जारी है।

जेजे पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि एक दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि जिन लोगों ने इन पांचों मजदूरों को काम पर रखा था, उनकी ओर से कोई चूक हुई थी या नहीं और क्या सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच के लिए अग्निशमन सेवा, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएएमसी) और पुलिस विभाग के कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। 

ये भी पढ़ें- मुंबई: नागपाड़ा इलाके में पानी की टंकी साफ कर रहे थे मजदूर, चार की दम घुटने से मौत

ताजा समाचार

Ghazipur News | गाजीपुर में डबल हत्याकांड.. दो युवकों की गोली मारकर हत्या, दहल गया पूरा इलाका
इटावा में मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; एक बदमाश के पैर में लगी गोली
पीलीभीत: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, एक घायल, कनाकोर-खमरियापुल मार्ग पर हुआ हादसा
ब्रेकिंग :: मलिहाबाद महिला हत्याकांड के मामले में ऑटो चालक गिरफ्तार, दुष्कर्म के प्रयास में नाकाम चालक ने नाड़े से गला कसकर की थी हत्या
Eid 2025 : लोगों के लिए ज़कात है खास, ईद से पहले किया जाता है ये दान
मुरादाबाद : दो पक्षों में हुई कहासुनी, घर में घुसकर दबंगों ने दो भाइयों को घोंपा चाकू...जानिए पूरा मामला