Lucknow News: रेट्रो कैफे फायरिंग में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश, चिनहट पुलिस की लापरवाही के कारण बढ़ा विवाद

CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की हो रही पहचान

Lucknow News: रेट्रो कैफे फायरिंग में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश, चिनहट पुलिस की लापरवाही के कारण बढ़ा विवाद

लखनऊ, अमृत विचार: एसआरएस चौकी के सामने विशालखंड स्थित रेट्रो कैफे में छात्रों के दो गुट में हुए विवाद और फायरिंग में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। शुरूआती जांच में चिनहट पुलिस की लापरवाही सामने आई है। अगर चिनहट पुलिस पुराने मामले में कार्रवाई कर देती तो शनिवार रात की घटना न होती। फिलहाल हर बिंदु पर गोमतीनगर पुलिस जांच कर रही है।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक छात्र शिवार्चन सिंह को गोली मारने के मामले में विकासनगर निवासी मनीष तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। उधर शिवार्चन की हालत में सुधार हो रहा है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सामने आया कि गोली एक ही पक्ष से चलाई गई थी। दूसरे पक्ष से फायरिंग करने की पुष्टि नहीं हुई है।

शिवार्चन ने पुलिस को बताया कि 18 मार्च को मनीष तिवारी अपने साथियों के साथ उसके घर पर गया था। वहां पर घर में घुसकर तोड़फोड़ कर धमकाया तो चिनहट थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी थी। वहां की पुलिस कार्रवाई कर रही थी, उसी मामले में पुलिस ने मनीष को पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया था। उनका आरोप कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करती तो शाम को यह घटना न होती। उसी के बाद मनीष अपने साथियों के साथ रेट्र कैफे पहुंचा था, जहां गोली चला कर जान से मारने का प्रयास किया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद सभी युवकों की पहचान की जा रही है।

यह थी घटना

एसआरएस माल के सामने घर में चल रहे रेट्रो कैफे में शनिवार देर रात वर्चस्व को लेकर छात्रों के गुटों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें बीसीए के छात्र के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गंभीर रिपोर्ट दर्ज कर लिया था।

यह भी पढ़ेः सरकारी वकील को मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा! जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी