Bareilly: एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण...जानिए किसान क्यों उठा रहे सवाल
By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन के मुआवजे पर किसानों ने सवाल खड़े किए हैं। किसानों का कहना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी उनकी जमीन कृषि दर के हिसाब से अधिग्रहण कर रही है, जबकि उसकी कीमत अधिक है। इस संबंध में किसानों ने डीएम बरेली को प्रार्थना पत्र दिया है।
किसान आशीष पटेल, राकेश पटेल, धर्मेंद्र कुमार, मोर सिंह, गोविंदराम, राहुल पटेल, बेबी दीक्षा ने डीएम को पत्र भेजकर बताया कि उनकी पैतृक जमीन मुड़िया अहमदनगर में है। यह जमीन एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण की जा रही है। उनकी जमीन की कीमत 10 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है, जबकि एयरपोर्ट अथॉरिटी उन्हें कृषि योग्य भूमि की दर से मुआवजा दे रही है। किसानों ने मांग की कि उनकी जमीन का उन्हें निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए।