Bareilly: हाउस टैक्स...अवकाश के दिन जमा हुए 55 लाख रुपये

शासन की सख्ती के बाद टैक्स विभाग लगातार कर रहा दौड़-भाग

Bareilly: हाउस टैक्स...अवकाश के दिन जमा हुए 55 लाख रुपये

बरेली, अमृत विचार। शासन की सख्ती के बाद हाउस टैक्स विभाग वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए दौड़भाग कर रहा है। विभाग ने रविवार को अवकाश होने के बाद भी 55 लाख रुपये का बकाया हाउस टैक्स जमा कराया।

टैक्स विभाग ने 31 मार्च तक बकाया वसूलने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए सख्ती कर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा रिक्शा पर लाउडस्पीकर से और चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम से लोगों को टैक्स जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शासन ने 125 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है और अब तक 62 करोड़ रुपये का टैक्स जमा हो चुका है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार को अभियान के तहत 55 लाख रुपये की टैक्स वसूली की गई है। लोगों की सुविधा के लिए अवकाश दिवस में काउंटर खुल रहे हैं। कैंप भी लगाए जा रहे हैं, जहां पर लोग टैक्स जमा कर सकते हैं।

नगर आयुक्त ने भी दिखाई सख्ती
नगर निगम का प्रदेश में डी श्रेणी में स्थान होने पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने पिछले दिनों सख्ती दिखाई है। उन्होंने वेतन रोकने और कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे। इसका असर देखने को मिल रहा है और हर रोज 50 लाख रुपये से अधिक की वसूली हो रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के विकास के लिए सभी लोगों को टैक्स समय से जमा करना चाहिए।