लखनऊ : मेदांता अस्पताल पर बिना वेंटीलेटर लगाये मरीज से बिल वसूलने का लगा आरोप, वीडियो वायरल

लखनऊ, अमृत विचार। मेदांता अस्पताल पर एक बार फिर वसूली का आरोप लगा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में परिजन अपने मरीज को ले जाते हुये और बिना वेंटीलेटर पर मरीज को रखे बिल वसूलने की बात कहते हुये सुनाई पड़ रहे हैं। वहीं मेदांता अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के आरोप को खारिज किया है। हालांकि अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लखनऊ : मेदांता अस्पताल पर बिना वेंटीलेटर लगाये बिल वसूलने का लगा आरोप, वीडियो वायरल pic.twitter.com/PQ6EXTphBg
— amrit vichar (@amritvicharlko) January 1, 2024
दरअसल, अभी कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें अस्पताल प्रशासन पर मृतक मरीज के परिजनों से वसूली का आरोप लगा था। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन को सफाई देनी पड़ी थी। नववर्ष पर सोमवार को मेदांता अस्पताल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें परिजन अस्पताल प्रशासन पर मरीज को बिना वेंटीलेटर पर रखे बिल वसूलने का आरोप लगाते हुये नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आरोप लगाने के साथ ही परिजन अपने मरीज को मेदांता से लेकर चले गये हैं। इस दौरान परिजनों की तरफ से ही यह वीडियो बनाया गया है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि कई बार कहने के बाद भी उनके मरीज को उन्हें पांच घंटे बाद सौंपा गया।
यह भी पढ़ें : Video : हेपेटाइटिस बी के सभी मरीजों को नहीं खानी चाहिए एंटीवायरल दवा, 1500 से अधिक मरीजों पर हुआ शोध