कासगंज: डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस का किया रोस्टर जारी, साल के पहले दिवस पर पटियाली में सुनेंगी समस्याएं 

निर्धारित रोस्टर से शिकायतकर्ताओं को होगी आसानी 

कासगंज: डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस का किया रोस्टर जारी, साल के पहले दिवस पर पटियाली में सुनेंगी समस्याएं 

कासगंज, अमृत विचार : जनता की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण करने के उद्देश्य से हर माह के प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय शनिवार को सुबह 10 से दोपर दो बजे तक जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है।  जिससे आम जनता को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

डीएम सुधा वर्मा की अध्यक्षता होने में होने संपूर्ण समाधान दिवस में छह जनवरी को तहसील पटियाली, 20 जनवरी को तहसील कासगंज, 03 फरवरी को तहसील सहावर, 17 फरवरी को तहसील पटियाली, दो मार्च को तहसील कासगंज, 16 मार्च को तहसील सहावर, छह अप्रैल को तहसील पटियाली, 20 अप्रैल को तहसील कासगंज, चार मई को तहसील सहावर,

18 मई को तहसील पटियाली, एक जून को तहसील कासगंज, 15 जून को तहसील सहावर, छह जुलाई को तहसील पटियाली तथा 20 जुलाई तहसील कासगंज में संपूर्ण समाधान दिवस में फारियदियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण किया जाएगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। तिथियों में सार्वजनिक अवकाश होने की दशा में अगले कार्यदिवस में संपूर्ण समाधान दिवस लगाया जाएगा।

तिथियों में जिले की अन्य तहसीलों में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवसों पर मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर निस्तारण कराया जाएगा। इनमें सभी तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें - नए साल के पहले दिन एक्शन में कासगंज पुलिस, 40 पर लगाई गैंगस्टर एक्ट

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे