नए साल के पहले दिन एक्शन में कासगंज पुलिस, 40 पर लगाई गैंगस्टर एक्ट

कार्यवाही से मंचा हड़कंप 

नए साल के पहले दिन एक्शन में कासगंज पुलिस, 40 पर लगाई गैंगस्टर एक्ट

कासगंज, अमृत विचार : कासगंज पुलिस ने नए साल के पहले दिन ही बड़ी कार्यवाही की है। 40 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही से अपराधियों में खलबली मची हुई है। पुलिस इन अपराधियों के विरुद्ध और भी कार्यवाही करने की तैयारी कर चुकी है। विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकिलाप निवारण अधिनियम के तहत गैंगस्टर की यह कार्यवाही की गई है।

11 मामले पंजीकृत किए गए है। इन मामलों में कुल 40 अपराधी शामिल हैं। हत्या, नाजायज शस्त्रों के बल पर हत्या का प्रयास करने, लूट, डकैती, नकबजनी, मादक पदार्थों की तस्करी तथा गैंगरेप के आरोपियों पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है। जिले के कासगंज, सोरों, ढोलना, अमांपुर, सिढ़पुरा, गंजडुंडवारा, पटियाली क्षेत्र में यह कार्यवाही हुई है। जिससे अपराधियों में खलबली मच गई है। 

यहां हुई कार्यवाही -

कासगंज : लेखराज, विवेक, विनोद, सुनहरी लाल, नरेश, राजेश, मनोज कुमार, सोहेब, फैजान, मनोज, कराना, जितेंद्र, अरविंद के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही हुई। 

सोरों : कमल सिंह, दीपक, अनुज, अंशुल विभिन्न अपराधों में संलिप्त थे। इनके विरुद्ध सोरों कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है। 

ढोलना : हरपाल, संजय अलग अपराधों में संलिप्त हैं। कई बार चेतावनी के बावजूद भी यह अपराध की दुनिया से अलग नहीं हटे। इन पर गैंगस्टर की कार्यवाही हुई। 

सिढ़पुरा : फहीम, मुकीम, तसलीम, तौसीफ के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं। इन चारों अपराधियों पर सिढ़पुरा पुलिस ने गैंस्टर की कार्यवाही की है। 

अमांपुर : यतींद्र और सोनू बड़े अपराधी है। इन पर अलग अलग कई मामले दर्ज हैं। अपराध की दुनिया में इनकी सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने कार्यवाही की है। 

गंजडुडवारा : मुशीर, अमजद, कामिल रहीस, दुर्गेशपाल, मनवीर, अभिषेक, राजवीर, हरिशंकर, नरेंद्र, सर्वेंद्र के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है। 

पटियाली : राजवीर, सत्यवीर, उमेश, विपिन पर अलग अलग कई मामले दर्ज हैं। इन अपराधियों की सक्रियता बढ़ी रही। इसको लेकर पटियाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है। 

जिले में सक्रिय अपराधी जिनसे समाज में भय व्याप्त होने की आशंका थी और कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते थे। ऐसे 40 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। - सौरभ दीक्षित

ये भी पढ़ें - कासगंज: तीन दशक में डूब गए आर्द्र क्षेत्र, उप ग्रह की तस्वीरों से हो रही तलाश 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे