प्रयागराज: लोगों के सिर चढ़कर बोल रही नए साल-2024 की खुमारी, पहले दिन खचाखच भरे दिखाई दिए मंदिर-पार्क-होटल

संगम नोज से लेकर सभी स्थल दिखे मस्ती में, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में हुई नोकझोंक पर पहुंची पुलिस

प्रयागराज: लोगों के सिर चढ़कर बोल रही नए साल-2024 की खुमारी, पहले दिन खचाखच भरे दिखाई दिए मंदिर-पार्क-होटल

प्रयागराज। बीते साल की रात भर बार और रेंटोरेंट में पार्टी चलती रही। नए साल के पहले दिन शुरुआत में सुबह से लोगो में उत्साह दिखा। संगम तट से लेकर मंदिरों मे लोगो ने दर्शन किये और नए वर्ष के लिए कामना की। दिन भर पार्कों में भारी भीड़ जुटी रही। लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। ये फ्लोटिंग रेशोरेंट पर सेल्फी को लेकर कहासुनी भी हुई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शान्त कराया। 

Untitled-11 copy

नए साल का पहला दिन लोगों के लिए उत्साह भरा रहा। सुबह से संगम तट पर लोगों ने मौज मस्ती की। मंदिरों और पार्कों में भारी भीड़ रही। चंद्रशेखर आजाद पार्क समेत हाथी पार्क, मिंटो पार्क सहित सिविल लाइंस हनुमत निकेतन, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धपीठ ललिता देवी, कल्याणी देवी, अलोप शंकरी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही।

बंधवा स्थित श्री बड़े हनुमानजी मंदिर में दर्शन करने वालो का तांता लगा रहा । गंगा किनारे राम घाट पर भगवान श्रीराम के दरबार में माथा टेका। संगम में बनाये गये फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में जाकर सेल्फी लेने वालो की भारी भीड़ कड़ी। वहा मौजूद कर्मचारियों से लोगों का विवाद भी हुआ। इस दौरान पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू किया और लोगों को शान्त कराया।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: आबकारी कार्यालय के पास बने शौचालय का आज तक नहीं खुला ताला, लोगों ने मजबूरी में कर डाला यह काम!