Happy New Year 2024: Banda में नए साल के स्वगत की तैयारियां पूरी, सज गए होटल व रेस्टोरेंट
बांदा में नए साल के स्वगत की तैयारियां पूरी।
.jpg)
बांदा में नए साल के स्वगत की तैयारियां पूरी हो गई। नए साल के स्वागत के लिए होटल व रेस्टोरेंट सज गए।
बांदा, अमृत विचार। नए साल के स्वागत और पुराने साल की विदाई की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं। होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने युवाओं को आकर्षित करने के साथ ही मोटी कमाई के लिए विशेष सजावट की है। बिजली की रंगीन रोशनी से होटल और रेस्टोरेंट पूरी तरह से जगमग हो गए हैं। रविवार को सूरज ढलते ही नए साल के आगमन का जश्न शुरू होगा।
भयंकर शीतलहर और हड़कपाऊ ठंड के बीच हर साल की तरह ही एक वर्ग न्यू इयर सेलिब्रेशन में डूब जाने को मचल रहा है। होटल और रेस्टोरेंट ओनर्स भी नए साल पर इन युवाओं को आकर्षित करने के साथ ही अपनी बेहतर कमाई के लिए विशेष सजावट और तैयारी में जुट गए हैं। हाल ही में शहर में कम खर्च पर कॉटेज की लुक पर बांस से बने रेस्त्रां में भी सभी प्रकार के आधुनिक व्यंजन और फास्ट फूड परोसने की तैयारी चल रही है।
यहां ममोज से लेकर फिंगर, इडली, डोसा, बर्गर, पिज्जा यहां तक कि चाट-बताशा भी तैयार किया जा रहा है। यहां विशेष प्रकार के संगीत के साथ ग्रुप चेयरिंग का प्रबंध किया जा रहा है, ताकि लोग परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने को एक साथ बैठकर अपने मनपसंद लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें। होटल और रेस्त्रां में भयंकर ठंड को देखते हुए अलाव और गर्म पानी का भी इंतजाम किया जा रहा है।
उधर, लजीज खाना तैयार करने वाले होटलों ने आॅनलाइन आर्डर बुक करने का प्रबंध किया है। नए साल पर घर बैठे खाना मंगाने पर विशेष छूट भी दी जा रही है। इस बीच शुक्रवार शाम पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर भ्रमण के बाद से नए साल के जश्न की तैयारियों में फेरबदल होती भी दिखाई दे रही है।
डीआईजी अजय कुमार सिंह ने नगर भ्रमण के दौरान आम जनमानस को साफतौर पर आगाह किया है कि नए साल का जश्न मनाएं, लेकिन इस बात का खयाल रहे कि इससे किसी दूसरे व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
डीआईजी ने शराब पीकर नए साल का जश्न मनाने और नशा करके वाहन चलाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया तो न सिर्फ उसके वाहन का चालान किया जाएगा, बल्कि वाहन को सीज भी किया जाएगा। पुलिस की इस सख्ती को देखते हुए नए साल का जश्न बेहद सीक्रेट तरीके से अपने कुछ खास और विश्वसनीय लोगों के साथ मनाये जाने की योजना बनाई जा रही है।
डीजे नाइट और ऑक्रेस्ट्रा का भी प्रबंध
नए साल का जश्न मनाने को शहर में तमाम जगह साल की आखिरी रात को डीजे और आॅकेस्ट्रा का भी इंतमाम किया गया है। सारी रात फिल्मी तरानों पर झूमने की तैयारी की जा रही है। युवाओं ने इसके लिए शहर के नामीगिरामी आॅकेस्ट्रा पार्टी को भी बुक कर दिया है। उधर नरैनी, बबेरू, अतर्रा और तिंदवारी कस्बा में भी छोटी-छोटी आॅकेस्ट्रा रात को महफिल में रौनक जमाएंगी।
एक वर्ग मंदिरों में जाकर करेगा दर्शन
जनपद में एक वर्ग बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो अंग्रेजी नए वर्ष के सेलिब्रेशन में विश्वास नहीं रखता। यह वर्ग चैत्र की नवरात्र में आरंभ होने वाला हिंदी नया वर्ष मनाता है। यह वर्ग अपने तरीके से मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ की तैयारी कर रहा है। यह नया साल सोमवार से आरम्भ हो रहा है। यह दिन भूतभावन भेलेनाथ और देवी दुर्गा को समर्पित है। इसलिए बाम्बेश्वर महादेव और माहेश्वरी माता मंदिर में दर्शनों को तांता लगेगा।
ये भी पढ़ें- Farrukhabad: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस का छापा, एक युवती सहित चार गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद