बरेली: बेंगलुरू फ्लाइट रद्द, मुंबई आज के मौसम पर निर्भर
बरेली, अमृत विचार। कोहरे की वजह से दो दिन से बेंगलुरू और मुंबई की फ्लाइट निरस्त रही। इसकी वजह से थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए नैनीताल और आसपास के शहरों में आने वाले यात्रियों को झटका लगा है। तीन दिन से रद्द चल रही दिल्ली की फ्लाइट शनिवार दोपहर में मौसम साफ होने पर बरेली पहुंची।
एलाइंस एयर का एटीआर दिल्ली से यात्रियों को लेकर बरेली पहुंचा तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि रविवार को दिल्ली फ्लाइट बरेली आएगी या नहीं, अभी इस बारे में असमंजस की स्थिति बनी है। वहीं, शनिवार को आने वाली बेंगलुरू फ्लाइट शुक्रवार को ही निरस्त कर दी गई थी। दो दिन से मुंबई और बेंगलुरू से एक भी फ्लाइट न बरेली आई है और न ही बरेली से गई है। इस कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। इन शहरों के लिए इंडिगो की 180 सीटर एयरबस संचालित होती हैं।
वहीं, बरेली एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मुंबई फ्लाइट बरेली आएगी या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते हैं। रविवार सुबह करीब 9 बजे बरेली एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता देखकर ही मुंबई एयरपोर्ट को सूचना दी जाएगी, यदि कोहरे की वजह से दृश्यता कम रही तो मुंबई फ्लाइट निरस्त भी हो सकती है। वहीं, एयरपाेर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दिल्ली की फ्लाइट निर्धारित समय पर बरेली आई थी।
ये भी पढे़ं- बरेली: जमीन की खुदाई के दौरान निकला खजाना बताकर व्यापारी से दस लाख की ठगी, आरोपी कैमरे में कैद