बरेली: मंदिर के पीछे घायल मिले युवक की मौत, हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। पांच दिन से अस्पताल में भर्ती युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक हरीओम (22) पुत्र रामरईस जनपद शाहजहांपुर के कलान के गांव निवासी ने बताया कि रविवार की सुबह वह कलान शाहजहांपुर के परा रोड हनुमान मंदिर के पास झाडियों में घायल पड़ा मिला था।
आरोप है कि कुछ दिन पहले गांव में उसके पड़ोस में लडकी देखने के लिए कुछ लोग आए थे। उसकी बहन को शादी के रिश्ते के लिए पसंद कर किया था। इस बात को लेकर उसके पड़ोसी रंजीश मानने लगे। रविवार को उसे जान से मारने की नियम से शिवराजा, जयसिंह व अमित आदि ने मिलकर उसे घायल कर दिया।
उपचार के लिए उसे शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: एसएसपी की दौड़ी तबादला एक्स्प्रेस, पांच सीओ समेत 77 महिला सिपाही शामिल