बरेली: एसएसपी की दौड़ी तबादला एक्स्प्रेस, पांच सीओ समेत 77 महिला सिपाही शामिल
बरेली, अमृत विचार। अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए एसएसपी ने पांच सीओ का जनपद में ही तबादला किया है। जिसमें तीन नए सीओ भी शामिल हैं। वहीं इस दबादला लिस्ट में 77 महिला सिपाही भी शामिल हैं।
सीओ सर्किल में जिसमें क्षेत्राधिकारी लाइन्स सीओ अभिजीत कुमार को क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है। वह थाना किला, सुभाषनगर व सीबीगंज में अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था देखेंगे। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी द्वितीय हर्ष मोदी को क्षेत्राधिकारी नवाबगंज बनाया गया है।
वह नवाबगंज, हाफिजगंज, भोजीपुरा, व क्योलडिय़ा थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं नवागत सीओ नीलेश मिश्र को क्षेत्राधिकारी आंवला बनाया गया है। वह थाना आंवला, भमोरा, विशारतगंज, सिरौली व अलीगंज की कमान संभालेंगे। इसी तरह नवागत सीओ संदीप सिंह को क्षेत्राधिकारी प्रथम बनाया गया है। उनके पास कोतवाली, प्रेमनगर, कैंट व महिला थाने की जिम्मेदारी रहेगी। नवागत सीओ नितिन कुमार को क्षेत्राधिकारी अपराध बनाया गया है। वहीं 77 महिला सिपाहियों को भी इधर उधर किया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव, हत्या का आरोप