पीलीभीत: आतंकियों के मददगार ने की पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश, दौड़कर पकड़ा...भेजा जेल
पूरनपुर, अमृत विचार: आतंकियों को होटल तक पहुंचाने में मदद करने के आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी लाया गया। यहां आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। हालांकि उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। हालांकि आरोपी का कहना था कि वह एनकाउंटर न हो जाए इसकी घबराहट में भागने की कोशिश कर बैठा था।
पंजाब में ग्रेनेड हमला करने के बाद पूरनपुर पहुंचे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी वीरेंद्र सिंह, जसनप्रीत सिंह और वीरेंद्र सिंह पूरनपुर से अनभिज्ञ थे। पूरनपुर में पहुंचते ही उन्हें जसपाल सिंह उर्फ सनी एक अन्य व्यक्ति के साथ होटल तक ले गया। जसपाल ने तीनों आंतकियों को कमरा दिलाने में मदद की थी। बुधवार को पुलिस ने जसपाल उर्फ सनी को गजरौला जप्ती गांव स्थित उसके घर से पकड़ा। उससे पूछताछ की गई।
पुलिस ने धोखाधड़ी कर कमरा दिलाने में मदद करने वाले जसपाल सहित कई लोगों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान आरोपी जसपाल सिंह उर्फ सनी को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी ले जाया गया। इस दौरान एक दरोगा और दो कांस्टेबल साथ गए थे।
बताते हैं कि अचानक जसपाल पुलिस कस्टडी से भाग गया। तीनों पुलिस कर्मी उसके पीछे दौड़े। इससे खलबली मच गई। पुलिस ने अस्पताल गेट से कुछ दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश करने की जानकारी लगते ही खलबली मच गई। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि फर्जी आईडी से होटल में ठहरने के संबंध में दर्ज की गई धोखाधड़ी की रिपोर्ट में आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, तीन खालिस्तानी आतंकी हुए थे ढेर