कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने लिया भाग, कही बड़ी बात...

कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने लिया भाग, कही बड़ी बात...

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) के 25वें दीक्षांत समारोह में गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कानपुर पहुंची। इस मौके पर राज्यपाल ने सबसे पहले चंद्र शेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपना उद्बोधन शुरू किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि आने वाला समय महिलाओं का दिख रहा है। लगता है कि जब अगली बार दीक्षांत में आऊंगी तो यहां मंच पर सिर्फ महिलाएं होंगी। उन्होंने मेडल से लेकर आंगनवाड़ी महिलाओं और मंच का संचालन कर रहीं महिलाओं की तारीफ की, कहा कि यही नहीं कहीं भी किसी भी क्षेत्र में आज महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। जो महिलाओं की ससक्तता को और उनके मजबूत मनोबल को दर्शाता है।

इस मौके पर उन्होंने विश्वविद्यालय की तीसरी रैंक की तारीफ की साथ ही अगले वर्ष और अच्छी रैंक लाने के लिए उत्साहवर्धन किया। विश्विद्यालय के बच्चों को नौकरी, पर्यावरण के लिए किए जा रहे अच्छे कार्य, मोटा अनाज के प्रोत्साहन, किसान मेला, महिला सशक्तिकरण आदि की तारीफ की। कृषि ड्रोन पद्धति को किसानों के लिए बेहद अहम बताया। शिक्षकों को ऐसे बच्चों को तैयार करना चाहिए जिससे रोजगार पैदा हो सकें।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि उन्हें कोई तोहफा नहीं चाहिए। वो सभी को तरह तरह के सम्मान के लिए मना करती रहती हैं। उन्हें सिर्फ किताबें चाहिए, कैसी किताबें? ऐसी जिनको बच्चे पढ़ सकें और जीवन को उज्ज्वल बना सकें, मैने आज ऐसी ही 200 किताबों को पुस्तकालय के लिए अपने साथ लेकर दिया है। मुझे कोई सम्मान नहीं सिर्फ किताबें चाहिए।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी के पचास बच्चों के बीच में एक आंगनवाड़ी काम कर रही है। क्या मिलता है आंगनवाड़ी को। मैं उनकी सैलरी के बारे में नहीं बताना चाहती हूं इसीलिए मैंने उन्हें 20 से 25 हजार की किट देने का सोचा है। ताकि बच्चे खेल सकें, पढ़ सकें और तेज दिमाग के साथ तैयार हो सकें। मैने 10 साल गुजरात में आंगनवाड़ी की तरकत्रियों के साथ काम किया है। वहां कोई भेदभाव नहीं था। मेरा आग्रह आप सभी आंगनवाड़ी में जाइए और देखिए कि किस तरह बच्चे पढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए डिप्टी सीएम ने रवाना किया प्रचार रथ, दिखाई हरी झंडी

ताजा समाचार

अयोध्या: माध्यमिक स्कूलों का कैलेंडर जारी, जनवरी 2026 में होगी प्री बोर्ड परीक्षा  
Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में क्रिकेट छात्रावासों के लिए आज से प्रशिक्षण कैंप, 18 मंडलों के 80 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
कासगंज: मंदिर के पास शराब की दुकान, हटाए जाने की मांग
  Lucknow Crime News : ‘सलमान खान’ को लखनऊ पुलिस ने धरा...सड़क पर अश्लीलता फैलाते समय राहगीरों से की थी अभद्रता
गोंडा: ज्वेलर्स से धोखाधड़ी कर 7 लाख के गहने हड़पने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित
Kanpur मेट्रो ने इनोवेटिव मॉडल से बचाए एक करोड़ रुपये, UPMRC बनी IEX से बिजली खरीदने वाली देश की दूसरी मेट्रो कंपनी