Meerut murder : हाईस्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या, जिम से दूर पड़ा मिला शव, सीने पर मिले गोली के निशान

Meerut murder :  हाईस्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या, जिम से दूर पड़ा मिला शव, सीने पर मिले गोली के निशान

STUDENT MURDERED IN MEERUT : जिले के गंगानगर थाना अंतर्गत  ग्लोबल सिटी कालोनी में हाईस्कूल के छात्र प्रशांत (16) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे वहां से भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद की है। छात्र के सीने पर गोली के निशान मिले है। वहीं, परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है। फिलहाल, देर रात पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह के मुताबिक, अब्दुल्लापुर गांव निवासी प्रशांत हाईस्कूल का छात्र था। पिता बिजेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात बेटा जिम जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बेटे मोबाइल पर संपर्क किया। बावजूद इसके प्रशांत से बात नहीं हो सकी। इसको लेकर चिंतित परिजन बेटे की खोजबीन करने लगे, इसी बीच परिजनों को ग्लोबल सिटी कालोनी में बेटे के शव मिलने की सूचना मिली। जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तब बेटे मृत अवस्था में लहूलुहान हालत में मिला। सीओ सदर ने बताया कि घटनास्थल के पास पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है। पिस्टल पर 'बाबा' लिखा हुआ था। जिसकी जांच की जा रही है कि प्रशांत का पहले से कोई विवाद था या परिवार में कोई पुरानी दुश्मनी थी, जिसके चलते हत्या की गई हो। जांच में मदद के लिए फोरेंसिक टीम ने हथियार से फिंगरप्रिंट एकत्र किए हैं।

सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि प्रशांत के साथ कोई और था या नहीं। जांचकर्ताओं ने अतिरिक्त सुराग के लिए जिम संचालक से भी पूछताछ की है। परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, परिजन मामले की निष्पक्ष जांच बेटे के कातिलों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल

 

ताजा समाचार

बरेली: तीन दिन बाद गर्मी से राहत, तापमान में गिरावट शुरू...जल्द ही बरसेंगे बादल
लखनऊ: दबंगों ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही को पीटा, फाड़ी वर्दी, जानें पूरा मामला
लखनऊ में दर्दनाक हादसा: भट्ठे के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में कोहरम
बरेली: गर्मी में बिजली व्यवस्था फेल, करोड़ों खर्च के बाद भी ट्रिपिंग और फाल्ट ने बढ़ाई मुसीबत
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई: नेपाल सीमा से सटे सैकड़ों अवैध निर्माण और मदरसों पर चला बुलडोजर, बहराइच में भी 89 कब्जे ध्वस्त
UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ की यूपी में हुई एंट्री, आंधी-बारिश के साथ वज्रपात मचाएगा तबाही, अलर्ट जारी