टैरिफ अनिश्चितताओं के बावजूद शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग 

टैरिफ अनिश्चितताओं के बावजूद शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग 

मुंबई। अमेरिकी टैरिफ की अनिश्चितताओं के बावजूद स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत पिछले दिवस के कोहराम से उबरकर आज शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 592.93 अंक अर्थात 0.78 प्रतिशत उछलकर 76,617.44 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 166.65 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 23332.35 अंक पर बंद हुआ। 

बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 1.38 प्रतिशत मजबूत होकर 41,667.65 अंक और स्मॉलकैप 0.99 प्रतिशत चढ़कर 47,136.15 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4085 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2863 में तेजी जबकि 1091 में गिरावट रही वहीं 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 2977 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2148 में लिवाली जबकि 757 में बिकवाली हुई वहीं 72 के भाव स्थिर रहे। 

विश्लेषकों के अनुसार, पारस्परिक टैरिफ को लेकर अनिश्चितता आज की टैरिफ घोषणा के साथ कुछ हद तक कम हो सकती है। लेकिन, ट्रम्प के पहले भी टैरिफ को लेकर बार-बार अपने रुख में बदलाव करने की वजह से यह अनिश्चितता आज के बाद भी जारी रहने की संभावना है। मार्च के अंतिम कुछ कारोबारी दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के खरीददार बनने का कारण साल के अंत की तैयारियां थीं। एफआईआई की खरीददारी से होने वाली शॉर्ट-कवरिंग ने मार्च में भारत के प्रदर्शन को बेहतर बनाया। 

वहीं, अब स्थिति बदलती नजर आ रही है। पिछले दो दिनों में एफआईआई ने नकद बाजार में 10 हजार 255 करोड़ रुपये की बिक्री की, जिससे शॉर्टिंग फिर से शुरू हो गई। इसका प्रभाव कल निफ्टी में 353 अंकों की तेज गिरावट के रूप में देखा गया। निवेशकों को सलाह है कि वे टैरिफ और बाजार के रुझान के बारे में स्पष्टता का इंतजार करें। यदि टैरिफ की घोषणाएं उम्मीद से भी अधिक कठोर होती हैं तो बाजार में एक और बड़ी बिकवाली देखी जा सकती है। हालांकि, ऐसी स्थिति में भी घरेलू खपत से जुड़े सेक्टर मजबूत बने रहेंगे और उनमें स्थिरता दिख सकती है। 

बीएसई के सभी 21 समूहों में तेजी का रुख रहा। रियल्टी 3.62, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.62, कमोडिटीज 0.78, सीडी 1.70, ऊर्जा 0.17, एफएमसीजी 1.12, वित्तीय सेवाएं 0.96, हेल्थकेयर 0.70, इंडस्ट्रियल्स 0.36, आईटी 0.93, दूरसंचार 1.22, यूटिलिटीज 0.33, ऑटो 0.82, बैंकिंग 0.85, कैपिटल गुड्स 0.15, धातु 0.42, तेल एवं गैस 0.28, पावर 0.55, टेक 1.18, सर्विसेज 1.10 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.92 प्रतिशत उछल गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.85, जर्मनी का डैक्स 1.18 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.02 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जापान का निक्केई 0.28 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.05 प्रतिशत की बढ़त रही। 

ये भी पढ़ें- सरकार ने NCAER की डीजी पूनम गुप्ता को RBI का डिप्टी गवर्नर किया नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल