सीएम योगी का गोंडा दौरा आज, लाभार्थियों को बांटेंगे ऋण, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा, जानें पूरी कार्यक्रम

सीएम योगी का गोंडा दौरा आज, लाभार्थियों को बांटेंगे ऋण, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा, जानें पूरी कार्यक्रम

गोंडा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे और विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। अपने दो घंटे के कार्यक्रम में सीएम योगी मुख्यमंत्री युवा योजना व युवा उद्यमियों के स्टार्ट अप की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण का वितरण करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12.10 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे‌ यहां से वह सीधे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जायेंगे जहां वह मुख्यमंत्री युवा योजना व युवा उद्यमियों के स्टार्ट अप की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद मुख्समंत्री का प्रदर्शनी के निरीक्षण का भी कार्यक्रम है। प्रदर्शनी के निरीक्षण के बाद सीएम योगी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत मंडल के 15 चयनित लाभार्थियों को स्वीकृत ऋण का डेमो चेक भी वितरित करेंगे।

इसमें गोंडा के 8, बहराइच के तीन तथा बलराम व श्रावस्ती के दो दो लाभार्थी शामिल हैं। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले पांच लाभार्थियों को सीएम योगी टूल किट भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर ओडीओपी एवं मुख्यमंत्री युवी उद्यमी योजना के लाभार्थियों की तरफ से स्टॉल भी लगाया जायेगा और विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा।  

सीएम एक घंटा 15 मिनट तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। इसके बाद  वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जायेंगे। 1.35 बजे से 2 बजे तक या समय सुरक्षित रखा गया है‌। दो बजे के बाद मुख्यमंत्री योगी जिला पंचायत सभागार में जिले के अधिकारियों संग मंडलीय बैठक कर कर विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

समीक्षा बैठक में जिले के जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। जबकि बहराइच,बलरामपुर व श्रावस्ती के जन प्रतिनिधि तथा अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे। समीक्षा बैठक के बाद सीएम बलरामपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। सीएम के आगमन को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। अधिकारी विकास योजनाओं से संबंधित फाइलें और उनकी प्रगति रिपोर्ट तैयार करते रहे।

इन्हें मिली है ऋण की स्वीकृति 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत गोंडा की बबिता दूबे, सुशीला देवी, किरन प्रजापति, अखिलेश कुमार तिवारी, ऋषिकांत, दीपक यादव, नेहा वर्मा व मोनिका मनोज उपाध्याय का चयन किया गया है। इसी तरह बहराइच से उत्तम कुमार, मेराज व भूपेंद्र कुमार, बलरामपुर से दिलीप कुमार व तनु ओझा तथा श्रावस्ती से राजेंद्र व नंदू कुमार का ऋण स्वीकृत हुआ है। इन सभी को सीएम योगी 5 लाख रुपये का डेमो चेक प्रदान करेंगे। 

ओडीओपी में पांच महिला लाभार्थियों को मिलेगी टूल किट

एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिले के पांच महिला लाभार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण पूरा करने वाली पूनम त्रिपाठी, रीता सोनी, विनीता मिश्रा, सोनी तथा रूबी यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टूल किट का वितरण करेंगे।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर