Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं

Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं

बरेली, अमृत विचार। वक्फ संशोधन बिल पर जहां बुधवार को बहस की जा रही थी तो दूसरी तरफ अपने बयानों के लिए चर्चित बरेली के आला हजरत खानदान से जुड़े आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने कहा कि ये ताकत का गलत इस्तेमाल हो रहा है। किसी भी कीमत पर वक्फ संशोधन बिल कबूल नहीं किया जाएगा।

मौलाना ने कहा कि ताकत का गलत इस्तेमाल वो लोग कर रहे हैं जो मुगलों का नाम लेकर ये कहते रहे हैं कि उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया। बिना किसी की परवाह किए बगैर सरकार वक्फ बिल लेकर आई है। खास तौर से हिंदु समुदाय के वरगलाने के लिए ये काम किए जा रहे हैं। संसद में जो ईश्वर की शपथ लेकर ईश्वर के साथ ही धोखा किया जा रहा है। इस अन्याय का जितना विरोध किया जाना चाहिए था उतना नहीं हुआ। बिल आएगा तो देखेंगे, लेकिन ऐसी किसी चीज का समर्थन नहीं करेंगे जो संविधान के दायरे से बाहर है। हमारे ऊपर आरोप है कि हमने अवैध कब्जे करके वक्फ किए हैं। हमारे पूर्वजों ने अपनी संपत्तियों को वक्फ किया है।

मौलाना ने कहा कि तमाम बादशाहों ने बहुत सारे मंदिर बनवाए। न जाने कितने मंदिरों को अपनी संपत्ति दी। लेकिन आज की सरकार तो संपत्तियां छीनने का काम कर रही है। उन्होंने मुसलमानों से सब्र करने का आह्वान किया।

मौलाना ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन संगठनों को भाजपा और आरएसएस ने पैदा किया। अब ये सरकार के कंट्रोल में नहीं, बल्कि भस्मासुर बन चुके हैं।

 ये भी पढ़ें - Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को लेकर मौलाना का बयान बोले- डरने की जरूरत नहीं, इससे होगा फायदा