Kanpur मेट्रो ने इनोवेटिव मॉडल से बचाए एक करोड़ रुपये, UPMRC बनी IEX से बिजली खरीदने वाली देश की दूसरी मेट्रो कंपनी
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर मेट्रो ने ऊर्जा लागत कम करने वाले इनोवेटिव मॉडल के जरिये वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 1 करोड़ रुपये की बचत की है। बिजली पर होने वाली लागत में यह कमी एनर्जी एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत स्थापित इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से किफायती दरों पर बिजली खरीदने की वजह से हुई है। यूपीएमआरसी इस एक्सचेंज से बिजली खरीदने वाली राज्य की पहली सरकारी संस्था और देश की दूसरी मेट्रो कंपनी बनी है।
कानपुर मेट्रो ओपन एक्सेस मॉडल के तहत इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के माध्यम से बिजली खरीद रहा है। इस व्यवस्था के तहत कानपुर मेट्रो इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में नेशनल ग्रिड से बिजली खरीद के लिए किफायती दरों पर दिन के स्लॉट्स बुक करता है। तय की गई कीमत पर जिस भी राज्य से बिजली मिल जाती है, उसे नेशनल ग्रिड से खरीद लिया जाता है। शेष बचे हुए स्लॉट्स के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) से मानक दरों पर बिजली आपूर्ति पूरी की जाती है।