कासगंज: मंदिर के पास शराब की दुकान, हटाए जाने की मांग

कासगंज, अमृत विचार: शहर के गंगेश्वर कॉलोनी स्थित देशी शराब के ठेका पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब का ठेका होने के कारण लोग हैडपंप पर खड़े होकर शराब पीते हैं और महिलाओं-किशोरियों के साथ छींटाकशी करते हैं। ठेका को हटवा कर दूसरी जगह पर खुलवाया जाए।
गंगेश्वर कॉलोनी बस स्टैंड के पीछे स्थित देसी शराब के ठेके से स्थानीय निवासी परेशान हैं। उन्होंने इस ठेके को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग जिलाधिकारी से की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेके से महज 70-80 मीटर की दूरी पर नव दुर्गा देवी मंदिर है। आसपास आवासीय कॉलोनी भी हैं। शराबी लोग ठेके के पास लगे नल पर खड़े होकर शराब पीते हैं। इससे स्थानीय लोगों को पानी भरने में दिक्कतें होती हैं। निवासियों का आरोप है कि शराबी अक्सर गाली-गलौज करते हैं, वे महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।
इससे महिलाएं और बेटियां शर्मिंदगी महसूस करती हैं। वे इस रास्ते से गुजरने में भी संकोच करती हैं। स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है कि इस माहौल में बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। उनका कहना है कि ठेके की वजह से कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी से ठेके को स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है। उन्होंने यह भी बताया कि वह पूर्व में भी प्रदर्शन कर ठेका को हटवाए जाने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे मोहल्ले लोग आहत हैं।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था पिता