रायबरेली: हाईटेंशन लाइन पर चढ़कर युवक ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जगतपुर/रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के विजई सिंह के पुरवा के पास एक मानसिक विक्षिप्त युवक हाईटेंशन लाइन पर चढ़कर हंगामा करने लगा। आसपास के लोगों द्वारा उसे उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। 

बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें हाईटेंशन लाइन पर एक युवक चढ़कर हंगामा कर रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा उसे उतारने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद सूचना पर पहुंची जगतपुर पुलिस ने युवक को हाईटेंशन लाइन से नीचे उतरवाया और युवक की पहचान अतुल, पुत्र राधेश्याम, निवासी भट्टपुरवा के रूप में हुई है।

वह गांव के बगल विजयी सिंह के पुरवा के पास हाईटेंशन लाइन पर चढ़कर हंगामा कर रहा था। इस बाबत जगतपुर थानेदार अजय कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भट्टपुरवा गांव निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त अतुल हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़कर हंगामा कर रहा था। उसे सकुशल नीचे उतरवाकर थाने लाया गया है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान आतंकी साजिश मामले का मुख्य आरोपी तीन साल बाद मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम 

संबंधित समाचार