रुद्रपुर: गर्दन पर चाकू लगाकर सिडकुल कर्मी से लूटी नकदी व मोबाइल

रुद्रपुर: गर्दन पर चाकू लगाकर सिडकुल कर्मी से लूटी नकदी व मोबाइल

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में ड्यूटी कर वापस लौट रहे कंपनी कर्मी की गर्दन पर धारदार चाकू लगाकर नकदी और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप की रेशमबाडी बस्ती निवासी रमाकांत ने बताया कि 25 दिसंबर की रात साढ़े दस बजे वह सिडकुल कंपनी से ड्यूटी कर वापस घर लौट रहा था कि खेड़ा बस्ती किच्छा बाईपास मार्ग स्थित झील के समीप कुछ नकाबपोश बाइक सवार युवक खड़े थे और अचानक बदमाशों ने युवक को घेर लिया।

आरोप था कि युवकों में से एक युवक ने उसकी गर्दन पर तेज धारदार चाकू लगा दिया और दूसरे ने उसकी जेब में रखी चार हजार रुपये की नकदी और एक महंगा मोबाइल लूट लिया।

शोर मचाने पर बा इ क सवार बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने वारदात की तहरीर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को सौंप दी है। उधर,थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी विजेंद्र कुमार शाह ने बताया कि तहरीर आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।