बरेली: सुरक्षा गार्ड के 400 और सुपरवाइजर के 50 पदों पर होगी भर्ती

बरेली: सुरक्षा गार्ड के 400 और सुपरवाइजर के 50 पदों पर होगी भर्ती

बरेली, अमृत विचार। सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेलों में सुरक्षा गार्ड के 400 और सुपरवाइजर पद के लिए 50 पदों की भर्ती कराई जाएगी। सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह के अनुसार इसके लिए अलग-अलग तारीखों में रोजगार मेले ब्लॉकवार लगाए जाएंगे। 

बताया कि सुरक्षा गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास होनी जरूरी है। आवेदन करने वाले की उम्र सीमा 21 से 36 और लंबाई 168 सेमी जरूरी है। 56 से 90 किलो का व्यक्ति ही पात्र रहेगा। सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर और आयु 21 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

रोजगार मेले एक जनवरी से एक फरवरी तक लगेंगे, इसमें फरीदपुर में 1, भुता में 4, दमखोदा में 6, बिथरी चैनपुर में 8, भदपुरा में 10, फतेहगंज पश्चिमी में 12, क्यारा में 15, मझगंवा में 17, मीरगंज में 19, नवाबगंज में 22, रामनगर में 24, शेरगढ में 27, आलमपुर जाफराबाद में 29, भोजीपुरा में 31 जनवरी और बहेड़ी में 1 फरवरी को ब्लॉक सभागार में रोजगार मेला लगेगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: जनप्रतिनिधियों के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जुटने के लिए किया प्रेरित