पीलीभीत: भाजपा नेता का आरोप- जेई बना ठेकेदार, फर्म बनाकर कर रहा काम, नगर पालिका में मची खलबली

पीलीभीत: भाजपा नेता का आरोप- जेई बना ठेकेदार, फर्म बनाकर कर रहा काम, नगर पालिका में मची खलबली

पीलीभीत, अमृत विचार : अभी कुछ  दिन पहले ही जिला अस्पताल रोड पर बनवाई गई सड़क एक माह में ही उखड़ने का  मामला सामने आया था। हालांकि चेयरमैन की सख्ती के बाद  सड़क का सुधार भी करा दिया गया। इसके बाद अब एक जेई की भाजपा नेता की ओर से लिखित शिकायत डीएम से की गई है। जिसमें जेई पर ठेकेदार की तर्ज पर फर्म बनाकर काम करने समेत कई आरोप लगाए गए है।

भाजपा नेता गौरव अवस्थी ने डीएम से की गई शिकायत में बताया कि नगर पालिका में कार्यरत एक जेई संबद्ध तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं। वह प्रतिदिन बरेली से 12 बजे तक कार्यालय पहुंचते हैं। इसके बाद शाम चार बजे चले जाते हैं। जिस वजह से शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

आरोप है कि जेई ने पत्नी के नाम से एक फर्म भी बना रखी है। जेई ने बरेली लोक निर्माण विभाग में अपना पंजीकरण करा रखा है। जिस पर वह स्वयं कार्य रहे हैं। यह भी आरोप है कि पीलीभीत में भी जेई की फर्म ने दो टेंडर अपलोड किए हैं। उनकी कार्यशैली से नगरपालिका के कार्य भी पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बैंक का कर्ज चुकाने के लिए किसान ने की अंग बिक्री की पेशकश, बच्चों संग पहुंचा अस्पताल...जानिए पूरा मामला