पीलीभीत: बैंक का कर्ज चुकाने के लिए किसान ने की अंग बिक्री की पेशकश, बच्चों संग पहुंचा अस्पताल...जानिए पूरा मामला

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री के गांव का एक किसान बैंक के कर्ज का बोझ उतारने के लिए अंग बेचने की पेशकश लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया। वसूली के लिए बैंक कर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि-अंग बेचकर बैंक का ऋण चुकाना चाहता हूं। यहां बता दें कि किसान के पास करीब पांच एकड़ खेतिहर भूमि बताई जा रही है।
सेहरामऊ थाना क्षेत्र के कुरैया कला निवासी अजीत प्रताप सिंह शुक्रवार को अपने दो मासूम बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में मौजूद लोगों ने आने का कारण पूछा, तो बोले किडनी बेचने आया हूं। मेरे पिता पृथ्वरीराज सिंह ने 2004 में भूमि विकास बैंक से 40 हजार रुपये का ऋण लिया था। अब उनकी मौत हो चुकी है। बैंक वाले कर्ज चुकाने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।
कहा कि उनकी कुछ जमीन गांव के कुछ लोग कब्जाए बैठे हैं। बाकी जमीन पर फसल करता हूं तो छुट्टा पशु खा जाते हैं। फसल बर्बादी से आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। इस स्थिति में कर्ज चुकाना मुश्किल है। कोई रास्ता नहीं बचा तो अंग बेचने निकला हूं। बता दें कि किसान ने अपनी समस्या को लेकर बैंक या किसी प्रशासनिक अधिकारी से कोई शिकायत नहीं की। वह सीधे सरकारी अस्पताल में अंग बिक्री की बात करने पहुंच गए। साथ आए दोनों मासूम बच्चे पिता के अंग बिक्री की बात सुनकर काफी मायूस दिखे। वहीं, एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने इस मामले में बैंक प्रबंधक से पूरी जानकारी मांगी है।
इस तरह के किसी मामले की शिकायत नहीं आई है। हो सकता है कि बैंक की तरफ से ऋण चुकाने के लिए कोई नोटिस गया हो। मामले को दिखाया जाएगा। - राजेश कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी पूरनपुर
बैंक द्वारा मृतक किसानों के परिवारों से अदायगी को लेकर स्कीम चल रही है। जिसमें सौ प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक ब्याज में छूट है। 31 दिसंबर तक ये स्कीम रहेगी। बाकी बैंक कर्मियों की ओर से किसी पर अनावश्यक दबाव डालने का कोई औचित्य ही नहीं। स्टाफ से पूरे मामले की जानकारी जुटाई है। इस तरह के आरोप निराधार हैं। कोई समस्या थी तो पहले बैंक में शिकायत करनी चाहिए थी। प्राथमिकता पर दिखवाया जाएगा। - धनराज सिंह, प्रबंधक भूमि विकास बैंक, पूरनपुर
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: पेट्रोलियम डीलर्स की एकता ही दिलाएगी कामयाबी, निरंतर संघर्ष जारी, मंडलीय सम्मेलन कर जानिए क्या बनाई रणनीति