रायबरेली: दूल्हा बनने से पहले सड़क हादसे में सिपाही की हुई मौत, मचा कोहराम

रायबरेली: दूल्हा बनने से पहले सड़क हादसे में सिपाही की हुई मौत, मचा कोहराम

रायबरेली। जनपद के हरचंदपुर थाने में तैनात सिपाही छुट्टी लेकर बीते 16 अक्टूबर को वॉल्वो बस से अपने घर जा रहा था। आगरा के पास किसी गांव में वॉल्वो बस का भीषण एक्सीडेंट हो जाने से सिपाही सहित कई यात्री गंभीर रुप घायल हो गए थे। बीते दिनों सिपाही का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार को सुबह सिपाही ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हरचंदपुर थाने में तैनात 2019 के सिपाही सत्येंद्र जाट मथुरा के रहने वाले हैं।  बीते 16 अक्टूबर को सत्येंद्र छुट्टी लेकर अपने घर एक वोल्वो बस से जा रहा था तभी आगरा के पास किसी गांव में वोल्वो बस का एक्सीडेंट हो गया जिससे कई लोगों की मौत भी हो गई थी लेकिन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घायल सिपाही का इलाज नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान सिपाही ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सिपाही सत्येंद्र की शादी भी तय हो गई थी। मार्च के महीने में उसकी शादी भी होनी थी। और शादी के पहले यह बड़ी घटना कारित हो गई। इन्हीं सब बातों को सोचकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हरचंदपुर थाना अध्यक्ष ने बताया सिपाही छुट्टी लेकर घर गया था। घर जाते समय एक्सीडेंट हो गया था काफी घायल। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: पीएम मोदी 22 जनवरी को कुबेर नवरत्न टीला स्थित जटायु की नवनिर्मित मूर्ति पर अर्पित करेंगे पुष्पांजलि

ताजा समाचार

अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात