रायबरेली: दूल्हा बनने से पहले सड़क हादसे में सिपाही की हुई मौत, मचा कोहराम

रायबरेली: दूल्हा बनने से पहले सड़क हादसे में सिपाही की हुई मौत, मचा कोहराम

रायबरेली। जनपद के हरचंदपुर थाने में तैनात सिपाही छुट्टी लेकर बीते 16 अक्टूबर को वॉल्वो बस से अपने घर जा रहा था। आगरा के पास किसी गांव में वॉल्वो बस का भीषण एक्सीडेंट हो जाने से सिपाही सहित कई यात्री गंभीर रुप घायल हो गए थे। बीते दिनों सिपाही का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार को सुबह सिपाही ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हरचंदपुर थाने में तैनात 2019 के सिपाही सत्येंद्र जाट मथुरा के रहने वाले हैं।  बीते 16 अक्टूबर को सत्येंद्र छुट्टी लेकर अपने घर एक वोल्वो बस से जा रहा था तभी आगरा के पास किसी गांव में वोल्वो बस का एक्सीडेंट हो गया जिससे कई लोगों की मौत भी हो गई थी लेकिन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घायल सिपाही का इलाज नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान सिपाही ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सिपाही सत्येंद्र की शादी भी तय हो गई थी। मार्च के महीने में उसकी शादी भी होनी थी। और शादी के पहले यह बड़ी घटना कारित हो गई। इन्हीं सब बातों को सोचकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हरचंदपुर थाना अध्यक्ष ने बताया सिपाही छुट्टी लेकर घर गया था। घर जाते समय एक्सीडेंट हो गया था काफी घायल। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: पीएम मोदी 22 जनवरी को कुबेर नवरत्न टीला स्थित जटायु की नवनिर्मित मूर्ति पर अर्पित करेंगे पुष्पांजलि

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत