लखनऊ: एसजीपीजीआई की ओटी में अचानक लगी भीषण आग, दो मरीजों की मौत, हड़कंप
लखनऊ, अमृत विचार। एसजीपीजीआई के ओल्ड बिल्डिंग स्थित ओटी में भीषण आग लग गई है। जिस ओटी में आग लगी है, वह एंडोक्राइन सर्जरी विभाग की तरफ स्थित बताई जा रही है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य हो गया और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में दो मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है।
इसी के साथ ओटी के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की बात भी सामने आ रही है। मौके पर एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। मरीज के शिफ्टिंग का कार्य लगातार जारी है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि आज सोमवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के OT 1 में अपराह्न 12.40 पर monitor में spark होने के कारण आग लग गई। आग पहले work station पर और फिर OT मे फैल गयी। इसके बाद Institute fire system तुरंत सक्रिय हुआ और hydrant system का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। वहां मौजूद सभी मरीजों को post operative ICU में shift किया गया।
एक महिला रोगी, जिसकी एन्डोसर्जरी ओटी में सर्जरी चल रही थी उसको बचाया नहीं जा सका। साथ ही एक बच्चे को, जिसकी ह्रदय की सर्जरी हो रही थी, अत्यधिक धुएं के कारण वहां से निकाल कर डायलिसिस ICU में लाकर resuscitate किया गया, किन्तु हम उसे बचा नही पाये। मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
लखनऊ: एसजीपीजीआई की ओटी में अचानक लगी भीषण आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी, हड़कंप, video pic.twitter.com/P7wYsGZi6w
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 18, 2023