सुलतानपुर: डीआईओएस कार्यालय में ताला बंदकर तदर्थ शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, इस वजह से हैं नाराज

सुलतानपुर। 16 माह नौ दिन का वेतन नहीं मिलने से नाराज स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों का धैर्य शनिवार का जवाब दे गया। सैकड़ा की संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय में ताला जड़ दिया और दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन पंकज सिंह ने सोमवार तक वेतन भुगतान का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा कर रहे शिक्षक मानें।
करीब 200 तदर्थ शिक्षक विभाग से वेतन नहीं पा रहे हैं। हंगामा कर रहे शिक्षकों ने डीएम को एक मांग पत्र भी दिया है। जिसमें कहा है कि शासन से डीआईओएस को माध्यमिक शिक्षकों का अवशेष भुगतान करने के लिए आदेशित किया गया है। जिसको समय अवधि आदेश जारी होने के 30 दिन जोकि 09 दिसंबर 2023 को पूर्ण हो चुका है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को दोबारा निदेशक द्वारा पत्र र्गित किया गया।
इसके बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक सुलतानपुर द्वारा अब तक वेतन निर्गत नहीं किया गया। डीआईओएस कार्यालय के कारण तदर्थ शिक्षकों को मानसिक, शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसके हमारा परिवार आर्थिक और मानसिक संकट से गुजर रहा है। मानसिक प्रताड़ना की वजह से हम सभी बीमारी से ग्रस्त है।
वेतन की मांग को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में तदर्थ शिक्षक डीआईओएस कार्यालय पहुंच गए। यहां पर कार्यालय के मेन शटर में ताला बंद कर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे। कार्यालय से जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य अधिकारी कर्मचारी धीरे-धीरे चले गए।
सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सोमवार तक नियमानुसार भुगतान कराने का आश्वासन दिया तब जाकर आंदोलित शिक्षक मानें। वहीं, डीआईओएस रविशंकर ने बताया कि 190 शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए शिक्षा निदेशक से स्पष्ट मार्गदर्शन मांगा गया है। यहां तदर्थ शिक्षक कुलदीप सिंह, शेखर सिंह, रमेश कुमार, संतोष सिंह, मनोज कुमार वर्मा, अशोक कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि रहे।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: पखवाड़े भर बीतने के बाद भी फाइनल नहीं हो पाई सूची, भूखंड आवंटन में फूंक फूंक कदम बढ़ा रहा आवास विकास