रामपुर : 'सफलता का नहीं होता शार्टकट, करें जी-तोड़ मेहनत', बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए परीक्षार्थियों को विशेषज्ञों दे रहे टिप्स
प्री-बोर्ड परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं को पढ़ाए जा रहे महत्वपूर्ण पाठ, छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए विशेषज्ञ दे रहे टिप्स

रामपुर, अमृत विचार। सीबीएसई और यूपी बोर्ड परीक्षा का काउंट-डाउन शुरू हो गया है। परीक्षा की तैयारियों में छात्र-छात्राएं शिद्दत से जुट गए हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा टिप्स दिए जा रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र-छात्राएं शार्ट कट के चक्कर में न पड़ें। याद रखें सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता। सफलता पाने के लिए मेहनत जरूरी है। इतना जरूर है कि समय प्रबंधन करने से परीक्षा भी अच्छी होगी और मनोरंजन के अलावा व्यायाम या योगा आदि करने का समय भी मिल सकता है। अमृत विचार टीम ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राओं और विषय विशेषज्ञों से बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश....।
#AmritVicharNews #AmritVichar #RampurNews #Rampur pic.twitter.com/y8Ch7ke2G6
— Amrit Vichar Moradabad (@amritvicharmbd) December 16, 2023
बोले विशेषज्ञ-
यूपी बोर्ड में भी कक्षा 10 की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न ओएमआर शीट पर कराए जाते हैं। छात्र-छात्राओं को इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक याद करना चाहिए। इसके अतिरिक्त कक्ष में जितनी भी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर और पाठों के बारे में रिवीजन कराया जा रहा है उसे भी नियमित रूप से अपना एक टाइम टेबल बनाकर याद करना चाहिए। - डा. शालू कौशल, प्रधानाचार्य राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कालेज।
परीक्षा में सफलता पाने के लिए सही योजना का निर्धारण जरूरी है। सीबीएसई परीक्षाओं की बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए, छात्रों को एक उचित टाइम टेबल की जरूरत होती है और फिर उसी का पालन करना चाहिए। सबसे पहले छात्रों को एक स्टडी प्लान बनाना चाहिए। फिर उसका पालन करते हुए, छात्रों को अच्छे रिजल्ट्स के लिए कठिन विषयों को ज्यादा समय देना चाहिए। - नीरज तिवारी, अध्यक्ष सहोदया।
परीक्षार्थियों को अपनी तैयारी के स्तर का जानने के लिए कक्षा 10 या 12वीं के सैंपल प्रश्न पत्रों के साथ नियमित प्रैक्टिस करनी चाहिए। छात्रों को पिछले सालों के सीबीएसई प्रश्न पत्रों को तय समय सीमा के भीतर हल करना चाहिए। साथ ही हल करते समय सॉल्व करने की गति पर नजर रखनी चाहिए। छात्र-छात्राएं 10-15 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें। - शकील अहमद, वाइस प्रिंसिपल ग्रीनवुड स्कूल।
दोस्तों के साथ पढ़ाई करना हमेशा मजेदार होता है और तेजी से सीखने में मदद करता है। सुनना और बोलना हमेशा बेहतर सीखने में मदद करता है। ग्रुप स्टडी कॉन्सेप्ट को बहुत तेजी से समझने में मदद करता है। इसके अलावा, छात्रों के स्टडी प्लान के उबाऊ विषय भी ग्रुप स्टडी में दिलचस्प बन सकते हैं। उत्तर पुस्तिका में एसएमएस भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। - सुष्मिता आदित्य, पीजीटी इंग्लिश।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान रात को अच्छी नींद लें और तैयारी करते समय अपने दिमाग को आराम देना शुरू करें। बोर्ड परीक्षा की पूरी तैयारी के बाद, छात्रों को अपने उत्तर बेहतर तरीके से लिखने और समय पर परीक्षा पूरी करने के लिए उचित तकनीक और रणनीति का पालन करना चाहिए। सबसे पहले उन प्रश्नों के उत्तर लिखना चाहिए जोकि, आपको अच्छी तरह याद किए हुए हों। - शिल्पी अरोरा, पीजीटी एकाउंट।
एक अच्छी अध्ययन योजना तैयार करना आपकी तैयारी में महत्वपूर्ण होता है। इसमें अपने पाठ्यक्रम को संगठित रूप से विभाजित करें और प्रतिदिन कितना समय आपको विभिन्न विषयों पर खर्च करना है, इसे निर्धारित करें। अध्ययन करते समय नोट्स बनाना याद्दाश्त को सुधारने में मदद करेगा। पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदुओं को संक्षेप में लिखें और नियमित अंतरालों पर इन नोट्स को पढ़ते रहें। - पूजा, क्लास टीचर, राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कालेज।
बोले बच्चे
अपने समय को बड़ी सावधानी से प्रबंधित कर रहे हैं। प्रतिदिन कुछ समय अध्ययन के लिए समर्पित करते हैं और इसके साथ ही, व्यायाम, मनोरंजन और आराम का समय भी निकालते हैं। - नीलू , कक्षा- 12
पिछले साल के पेपर्स का अध्ययन कर रहे हैं। इससे पिछले वर्ष का परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और उत्तर लेखन की तकनीकों को समझने में मदद मिल रही है। परीक्षा की तैयारी पूरी शिद्दत से कर रही हूं। - रोशनी, कक्षा- 10
अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों और शिक्षकों के साथ सहयोग से परीक्षा की तैयारी जारी है। अगर, किसी विषय में समझ नहीं पा रहे हैं तो उसे समझने के लिए अपनी टीचर्स से उस सवाल के जवाब को समझते हैं। - अफीफा, कक्षा-12
परीक्षा की तैयारियों के बीच मनोरंजन का समय भी निकाल ही लेते हैं। अपनी पसंदीदा गतिविधियों और मनोरंजन के लिए विशेष समय निर्धारित कर लिया है। इससे ताजगी और उत्साह बना रहता है। - राज पंवार, कक्षा-12
परीक्षा की तैयारी में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वयं को मोटिवेट करना और सकारात्मकता से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना परीक्षा की तैयारी का मूल मंत्र है। - सहरिश, कक्षा-12
बोर्ड परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है। सामान्य रहकर जिस तरह पूर्व की कक्षाओं में तैयारी की है उसी तरह करें। बोर्ड परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है, इसका ख्याल रखें सफलता अवश्य मिलेगी। - मोहम्मद नबील, कक्षा-12
ये भी पढ़ें : रामपुर में किन्नर भी सुरक्षित नहीं, मसवासी में छेड़खानी और लूटपाट...विरोध करने पर हाथ में चाकू मारा