रामपुर में किन्नर भी सुरक्षित नहीं, मसवासी में छेड़खानी और लूटपाट...विरोध करने पर हाथ में चाकू मारा

किन्नर ने एक युवक को पकड़कर किया चौकी पुलिस के हवाले, साथ ही पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

रामपुर में किन्नर भी सुरक्षित नहीं, मसवासी में छेड़खानी और लूटपाट...विरोध करने पर हाथ में चाकू मारा

मसवासी/रामपुर/अमृत विचार। ढाबे पर खाना खाने जा रहे किन्नर के साथ बाइक सवार कुछ लोगों ने छेड़खानी करते हुए लूटपाट की। किन्नर ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इस दौरान किन्नर ने एक युवक को दबोच लिया। अपनी गाड़ी में बैठाकर चौकी ले गया। चौकी लाकर किन्नर ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की तहरीर चौकी पुलिस को देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। किन्नर के जाने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।

गुरुवार देर शाम खौदकलां गांव निवासी किन्नर अपने ड्राइवर बंगाली के साथ अपनी कार से खाना खाने के लिए ढाबे पर जा रहा था। जैसे ही किन्नर खौदकलां गांव के पंचायती घर के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने कार को ओवरटेक कर कार में बैठे किन्नर के साथ छेड़खानी शुरूकर दी। किन्नर ने गाड़ी रुकवाई और मामले का विरोध किया, तब बाइक सवार युवकों ने किन्नर के साथ अभद्रता शुरूकर दी। मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान किन्नर के साथ लूटपाट भी की गई।

इस दौरान मारपीट और लूटपाट में किन्नर घायल हो गया। किसी तरह किन्नर ने एक युवक को दबोचकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस चौकी ले गया। किन्नर ने युवक को पुलिस के हवाले कर मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। किन्नर के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमें उसने बताया कि रास्ते में चार से पांच लोगों ने छेड़खानी में लूटपाट करने के मकसद से हमला कर दिया। बाइक सवार कुछ लोगों ने किन्नर और उसके ड्राइवर बंगाली के साथ मारपीट की। ड्राइवर बंगाली को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। उसके पर्स में रखे पांच हजार रुपए से ज्यादा की नगदी को लूट कर बदमाश फरार हो गए।

किन्नर से मारपीट और लूटपाट के मामले की जानकारी नहीं है। किन्नर के द्वारा पकड़ कर ले गए युवक को पुलिस द्वारा छोड़ दिए जाने पर किन्नर और उसके साथी में पुलिस के प्रति भारी रोष की भावना बनी हुई है।- जयवीर सिंह, स्वार कोतवाल।

ये भी पढ़ें : रामपुर: शादी की तैयारी धरी रह गई, बरात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा