पीलीभीत: नेपाली नागरिक से ठगी करने वाला गिरफ्तार, नेपाली मुद्रा भी हुई बरामद

 पीलीभीत: नेपाली नागरिक से ठगी करने वाला गिरफ्तार, नेपाली मुद्रा भी हुई बरामद

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार: भारतीय सरहद में बैठकर नेपाल में जमीन दिलाने के नाम पर नेपाली नागरिकों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। हजारा पुलिस ने एसएसबी कैंप-कंबोज नगर पुलिया के पास से एक आरोपी बलराज सिंह को धर दबोचा। उसके पास से नेपाली मुद्रा भी बरामद की गई।

बता दें कि नेपाल के जिला कंचनपुर के शुक्लाफांटा निवासी विकास बोहरा ने हजारा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज निवासी बलराज सिंह व उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की शिकायत की थी। आरोप था कि बलराज सिंह ने उन्हें नेपाली सीमा क्षेत्र की एक जमीन दिखाई। जमीन पसंद आने पर 56.72 लाख रुपये (नेपाली मुद्रा) में सौदा किया।

आरोप है कि उन्होंने सौदे पर भरोसा करते हुए रकम दे दी। कुछ दिन तक आरोपी बहानेबाजी करते रहे। न तो जमीन दिलाई और फिर रुपये लौटाने से भी इनकार कर दिया। नेपाल से भारत रुपये मांगने आने पर आरोपियों ने विकास बोहरा और उनके चाचा केशव बोहरा को रास्ते में रोक जान से मारने की धमकी।

हजारा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। गुरुवार पुलिस को बलराज सिंह को धर दबोचा। उसके पास से करीब छह लाख की नेपाली मुद्रा बरामद की गई। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है। हजारा थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि बलराज के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी। उसे छह लाख की नेपाली मुद्रा के साथ पकड़कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत :बाघ संरक्षण के दावे, पुराने हथियार, अधूरा स्टाफ..सुरक्षा कर रहे ग्रीन सोलजर्स!

ताजा समाचार

संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष से मिला एलआईसी एजेंट का प्रतिनिधिमंडल, बोले राहुल गाधी- मैं आपका मुद्दा संसद में उठाऊंगा
UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू
Ramadan: 50 साल पुरानी परंपरा को अब भी निभा रहा कौड़िया गांव यह हिंदू परिवार, सुबह उठकर रोजेदारों के लिया करता है यह काम
दिल्ली से गंगापुल पहुंचे चीफ इंजीनियर, निरीक्षण कर बोले- रेलवे गंगापुल पर बिछाए जाएंगे नए स्लीपर; 10 दिन तक प्रतिदिन रहेगा नौ घंटे का ब्लॉक
नींद न आने की समस्या का ये है रामबाण इलाज, दूर करेगा अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और तनाव 
कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...