UP news : संसद में सुरक्षा चूक के बाद यूपी विधानभवन की बढ़ाई गई सिक्योरिटी - देखें Video

लखनऊ, अमृत विचार। दिल्ली में संसद की कार्यवाही के दौरान बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। यहाँ विजिटर गैलरी से कूदे दो लोगों ने स्मोक क्रैकर फेंके और मेज पर चढ़कर नारेबाजी की। हालाँकि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
वहीं लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक के बाद राजधानी में विधानभवन, लोकभवन समेत सभी सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। विधानभवन के सभी गेट पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। किसी को भी बिना वैध पहचान पत्र के सरकारी परिसरों के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है। विधानभवन के बाहर पीएसी के जवान और अंदर सचिवालय सुरक्षा दलों की संख्या बढ़ा दी गई है। गौरतलब है 13 दिसंबर 2001 को देश की संसद पर हमला हुआ था। इसी तारीख में आज के दिन सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है।
संसद में सुरक्षा चूक के बाद यूपी विधानभवन की बढ़ाई गई सुरक्षा - देखें Video pic.twitter.com/322Gi0lggw
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 13, 2023
ये भी पढ़ें - संसद की सुरक्षा में चूक, कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदे दो लोग, फैलाया धुंआ