Ghazipur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत

Ghazipur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी और उनके मासूम बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी रविशंकर कुशवाहा (32) दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। रिश्तेदारी में शादी का कार्यक्रम और होली पर्व में भाग लेने वह गांव आए थे।

बीते 19 मार्च को पत्नी सरोज कुशवाहा (30) और पुत्र अंकुश (8 माह) को लेकर बाइक से नगसर हाल्ट थाना के सरहुला गांव स्थित ससुराल गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह वह पत्नी और मासूम पुत्र को लेकर बाइक से घर जा रहे थे। दंपती की बाइक जैसे ही मुख्य मार्ग से गांव के लिंक मार्ग की तरफ घूमी कि तेज आवाज के साथ गिरी बिजली ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया।

आसपास के लोग उन्हें उपचार के लिए दिलदारनगर स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इसके बाद दूसरे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने दंपती और मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।

यह भी पढ़ें- Bikaner : एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या :दुर्गंध उमड़ने पर पुलिस ने घर से निकाले शव

ताजा समाचार

IAS प्रथमेश कुमार को मिला CEO इन्वेस्ट UP का अतिरिक्त चार्ज, IAS अभिषेक प्रकाश का लेंगे स्थान
बरेली में खुदाई के दौरान सुरक्षा की नई व्यवस्था, रात को रिफ्लेक्टर और बैरिकेडिंग जाएंगे लगाए 
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: आरोपियों पर 2019 में हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई, नहीं रखी बीट प्रभारी ने नजर, खानापूर्ति करती रही पुलिस
बरेली में गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत, हैंडपंप और पाइपलाइन की खराबी बनी समस्या
कोई तो बताएगा, मेरा नंबर कब आएगा... वेंटिलेटर पर अस्पतालों की व्यवस्था, उखड़ रहीं मरीजों की सांसें, जानिए क्या बोले जिम्मेदार
अभिषेक प्रकाश ही नहीं, UP ये 10 IAS अफसर भी भ्रष्टाचार के मामले हो चुके हैं निलंबित, पढ़िए डिटेल