कानपुर: ट्रक-ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, सगे भाई गंभीर, कोहराम

राजपुर, कानपुर। सट्टी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर में मुगल रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की ऑटो से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे ऑटो खड्ड में जा गिरा और चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सगे भाई घायल हो गए। पुखरायां सीएचसी से दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जनपद जालौन के आटा थाना क्षेत्र के भभुआ गांव निवासी गोविंद ने बताया कि उनके पिता सुरजन पाल (75) को दो महीने पहले फालिस की बीमारी हो गई थी। सोमवार को वह अपने छोटे भाई शिवेंद्र (22) के साथ पिता सुरजन पाल का इलाज कराने औरैया के जैतापुर में चिकित्सक के यहां लेकर आटो से जा रहे थे। तभी सट्टी थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर के पास मुगल रोड पर राजपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में सामने से टक्कर हो गई।
आमने सामने हुई जोरदार भिड़त में आटो सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। जिससे ऑटो केबिन में फंसकर चालक जालौन कालपी निवासी कमलकांत (50) व सुरजन पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोविंद और शिवेंद्र दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी के जरिये ऑटो में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए एंबुलेंस से पुखरायां सीएचसी भेजा।
जहां डॉ. राजवीर सिंह ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल गोविंद व शिवेंद्र को जिला अस्पताल अकबरपुर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
जेसीबी से निकाले गए ऑटो में फंसे मृतक व घायल
मुगल रोड पर ट्रक से आमने-सामने टक्कर होने के बाद ऑटो सड़क किनारे खड्ड में जाकर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक का शव ऑटो में बुरी तरह फंस गया। आसपास के लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से ऑटो में फंसे मृतकों व घायलों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: कानपुर: यूपीएसएससी की तैयारी कर रहे युवक का सिर कुचला, कांच के टुकड़े से रेता गला, तीन गिरफ्तार, जानें मामला