मुरादाबाद : डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार बेलवाल ने टीम के साथ 4 दिसंबर को कांठ थाना क्षेत्र के गांव उमरी कला बिजनौर रोड स्थित मैक्स डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा मारा था। सेंटर में मरीज की सभी जांच के साथ एक्सरे रिपोर्ट 10वीं पास युवक की ओर से बनाई जा रही थी। जांच में सेंटर बिना पंजीकृत संचालित पाया गया। जिसको सील कर आगे की कार्रवाई के लिए थाने में भेज दिया गया था।
जिस पर कांठ थाने में सेंटर के मालिक मालिक मोहम्मद आरिफ, अमरोहा निवासी आकिब, कांठ के हफीजपुर निवासी सुमित कुमार के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। डॉ. संजीव कुमार बेलवाल ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर में पूरे शरीर का सीटी स्कैन करने वाली अत्याधुनिक मशीन रहती है। जिसमें मरीजों की जांच आदि की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध होती है। जनपद में बिना लाइसेंस संचालित अस्पतालों को सील किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ट्रेन की चपेट में आने से किसान का हाथ कटा